उन्होने कहा कि फिलहाल करीब 1420 कमी का प्रस्ताव केंद्र के पास झारखंड ने भेजा है. इसमें और करीब 150 किमी की बढ़ोतरी की घोषणा आज ही मैं कर दे रहा हूं. पहले जिन 13 सड़कों को एनएच बनाना था. इनमें से दो नयी सड़कों हाता-डुमरिया-गुड़ाबंधा (70किमी) व एनएच 33 से कालीबाड़ी-पटमदा-वर्दमान-दुर्गापुर (80कमी) को मंत्री ने खुद एनएच बनाने की घोषणा की. मंत्री यहां छह परियोजनाअों का शिलान्यास करने आये थे. उन्होंने एनएच 114 ए (गिरिडीह-देवघर सीमा), एनएच 1333 (चोपा मोड़-हंसडीहा), बरही-हजीराबाग फोर लेन, महुलिया-बहरागोड़ा-चिचिरा, चास-रामगढ़ व चोरदहा-बरवाअड्डा सड़क का शिलान्यास किया. इसके बाद रांची लौट कर पत्रकारों से बातचीत की. उनके साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास, नगर विकस मंत्री सीपी सिंह, राज्यसभा सदस्य एमजे अकबर सहित अन्य मौजूद थे.
Advertisement
शिलान्यास: गडकरी ने दी झारखंड को कई सड़कों की सौगात अब 5322 किलाेमीटर हाेगा राष्ट्रीय उच्च पथ
रांची : केंद्रीय पथ परिवहन, राजमार्ग व जलपोत मंत्री नीतीन गडकरी ने रांची में घोषणा की है कि रातू रोड में 3.6 किमी तक एलिवेटेड रोड (फ्लाई ओवर की तरह) विकसित किया जायेगा. इसके लिए केंद्र सरकार राज्य को 500 करोड़ रुपये देगी. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री ने यह […]
रांची : केंद्रीय पथ परिवहन, राजमार्ग व जलपोत मंत्री नीतीन गडकरी ने रांची में घोषणा की है कि रातू रोड में 3.6 किमी तक एलिवेटेड रोड (फ्लाई ओवर की तरह) विकसित किया जायेगा. इसके लिए केंद्र सरकार राज्य को 500 करोड़ रुपये देगी. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री ने यह घोषणा की. उन्होंने झारखंड के कुल राष्ट्रीय उच्च पथ को दोगुना करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि अभी 2661 किमी राष्ट्रीय उच्च पथ है, जिसे केंद्र सरकार दोगुना करके 5322 किमी करेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री से प्रस्ताव भेजने को कहा गया है.
उन्होने कहा कि फिलहाल करीब 1420 कमी का प्रस्ताव केंद्र के पास झारखंड ने भेजा है. इसमें और करीब 150 किमी की बढ़ोतरी की घोषणा आज ही मैं कर दे रहा हूं. पहले जिन 13 सड़कों को एनएच बनाना था. इनमें से दो नयी सड़कों हाता-डुमरिया-गुड़ाबंधा (70किमी) व एनएच 33 से कालीबाड़ी-पटमदा-वर्दमान-दुर्गापुर (80कमी) को मंत्री ने खुद एनएच बनाने की घोषणा की. मंत्री यहां छह परियोजनाअों का शिलान्यास करने आये थे. उन्होंने एनएच 114 ए (गिरिडीह-देवघर सीमा), एनएच 1333 (चोपा मोड़-हंसडीहा), बरही-हजीराबाग फोर लेन, महुलिया-बहरागोड़ा-चिचिरा, चास-रामगढ़ व चोरदहा-बरवाअड्डा सड़क का शिलान्यास किया. इसके बाद रांची लौट कर पत्रकारों से बातचीत की. उनके साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास, नगर विकस मंत्री सीपी सिंह, राज्यसभा सदस्य एमजे अकबर सहित अन्य मौजूद थे.
धनबाद बाइपास पर घोषणा
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार को धनबाद बाइपास सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण पर पैसा देना था, लेकिन मुख्यमंत्री के आग्रह को मंजूर कर लिया गया है. इसका आधा पैसा केंद्र सरकार वहन करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सड़क किनारे सरकारी जमीन उपलब्ध कराये. वहां अस्पताल, शिक्षा, ट्रांसपोर्ट हब विकसित किया जायेगा.
टाटा रोड की अड़चनें दूर
मंत्री ने कहा कि टाटा रोड की अड़चनें दूर हो गयी है. बैंक ने काम करानेवाली कंपनी को पैसा भी देना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि मार्च 2017 के पहले यह सड़क बन जायेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में एजेंसी को टर्मिनेट करना हल नहीं था. ऐसे में समस्या का हल निकाल कर काम कराया जा रहा है.
जान बचाने पर ध्यान दें
मंत्री ने मुख्यमंत्री से कहा कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में कुल 726 प्वाइंट चिह्नित किये हैं, जहां दुर्घटनाएं होती हैं. इन्हें दुरुस्त कराया जा रहा है, ताकि लोगों की जानें न जाये. इस तरह राज्य सरकार भी ऐसे ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर सुरक्षा के लिए काम करें.
हाता-डुमरिया-गुड़ाबंधा व एनएच 33 से कालीबाड़ी-पटमदा होते हुए वर्दमान-दुर्गापुर सड़क को मंजूरी
रातू रोड को 3.6 किमी तक एलीवेटेड रोड बनाया जायेगा, 500 करोड़ होंगे खर्च
धनबाद बाइपास रोड की जमीन के लिए आधी राशि देगी केंद्र सरकार
टाटा रोड मार्च 2017 के पहले बन जायेगा
राज्य सरकार ड्राइविंग सेंटर खोले, दुर्घटना से बचने के लिए ब्लैक प्वायंट तय करे
5322 किमी सड़क को स्वीकृति देने पर मंत्री सहमत
पूरे देश में जल मार्ग को विकसित किया जायेगा, पांच नदियों पर इस कड़ी में काम शुरू हो रहा है
सरकार हमें पांच पुरानी डीजल बसें दें, हम उसे इलेक्ट्रिक बस बना कर देंगे
जल्द ही वाहनों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नया विभाग बनेगा
सड़कें जो एनएच में तब्दील होंगी
हाता-डुमरिया-गुड़ाबंधा रोड-70 किमी
एनएच 33 से कालीबाड़ी-पटमदा होते हुए वर्दमान-दुर्गापुर तक-80 किमी
रांची-टाटीसिलवे-सिल्ली-मुरी-झालदा-जयपुर पश्चिम बंगाल सीमा तक-57 किमी
सिल्ली-बंता-हजाम-टिकर-रंगामाटी रोड-49 किमी
पुरुलिया-चंदनक्यारी-झरिया-धनबाद रोड-48 किमी
भवनाथपुर-खरौंदी झारखंड/यूपी सीमा तक-27 किमी
Àबगरा-लावालौंग-रामपुर-रिमी-द्वारिका-पांकी-लेस्लीगंज-64 किमी
रातू-ठाकुरगांव-पिपरवार-टंडवा-सिमरिया-98 कमी
चक्रधरपुर-सोनुवा-गोइलकेरा-मनोहरपुर-जरईकेला-धबलेश्वर-106 किमी
चांडिल-पटमदा, रानीबांध, बांकुड़ा-55 किमी
हाट गम्हरिया-बलंडिया-बेनीसागर-सिंगदा तक-58 किमी
डालटनगंज-मनातू, रानीगंज, शेरघाटी-72 किमी
गोविंदपुर-जमुआ-डोमचांच-कोडरमा-157 किमी
गढ़वा-मंझिआंव-कांडी-56 किमी
जल्द बनेंगी ये सड़कें
दुबियाखांड़-बेतला-गारू-महुआडांड़-कसुमी-राजपुर-109 किमी
जसपुर-गोविंदपुर-डुमरी-महुआडांड़-56 किमी
गोड्डा-सुंदरपहाड़ी-पाकुड़-86.6किमी
मधुपुर-मारगोमुंडा-लहरजोरी-जामताड़ा-55.82 किमी
घाघरा-विशुनपुर-नेतरहाट-महुआडांड़-89.1 किमी
हाटगम्हरिया-जगन्नाथपुर-बरईबुरु-सादले-मनोहरपुर-184.32 किमी
पिस्का मोड़ से मूरीसेमर तक छह लेन सड़क की मांग
रांची. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने केंद्रीय मंत्री नीतीन गडकरी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. श्री सिंह ने एचएच-75 को पिस्का मोड से मूरीसेमर तक छह लेन में बदलने का आग्रह किया. साथ ही पिस्का मोड से रातू रोड चौराहे तक फ्लाई ओवर का निर्माण करने की मांग की. उन्होंने कहा कि रांची शहरी क्षेत्र से कई राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं. अगर इन मार्गों पर बाइपास बनवाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाये, तो आवागमन सुगम हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement