कांके: सांसद रामटहल चौधरी और विधायक डॉ जीतूचरण राम ने सोमवार को राजकीय बुनियादी स्कूल और प्लस टू स्कूल का निरीक्षण किया. स्कूलों की व्यवस्था देख उन्होंने नाराजगी जतायी.
कहा : छात्रों के बैठने के लिए बेंच और डेस्क नहीं हैं. शौचालय व पेयजल का इंतजाम नहीं है. उन्होंने फर्श पर बैठ कर पढ़ते बच्चों से बातचीत की. वहीं चापानल से गंदा पानी आने की शिकायत छात्रों ने की. सांसद ने कहा कि वे दोनों स्कूलों में सुधार के लिए वरीय अधिकारियों से बात करेंगे.
इसी क्रम में सांसद रामटहल चौधरी और विधायक डॉ जीतूचरण राम ने कांके सेमरटोली में सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया़ इसका निर्माण ग्रामीण विकास विभाग की ओर से डेढ़ करोड़ की लागत से किया जा रहा है़ इधर, होचर में भी देवी मंडप रोड से कुम्हरिया तक तीन करोड़ की लागत से बन रही सड़क का शिलान्यास सांसद व विधायक ने किया़