गिरफ्तारी के बाद दोनों उग्रवादियों को पुलिस ने मीडिया के समक्ष पेश किया. खूंटी एसपी अनीस गुप्ता ने बताया कि 24 जनवरी की सुबह उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआइ का जोनल कमांडर जिदन गुड़िया अपने साथियों के साथ खुदबीर जंगल में पहुंचा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. एसपी के मुताबिक सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया. टीम में रनिया थानेदार दिनेश प्रजापति, तपकारा ओपी के अनि चंद्रशेखर आजाद, जैप-वन की जी कंपनी के पुलिस बल को शामिल किया गया. इसके बाद दोपहर में जंगल की घेराबंदी की गयी. पुलिस को आते देख उग्रवादी जंगल में उत्तर दिशा की ओर भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने खदेड़ कर अमित लुगून एवं जुलियस लुगून को गिरफ्तार कर लिया. बाद में जब तलाशी ली गयी, तब दोनों के पास से असलहे व अन्य सामान बरामद किये गये. पूछताछ में दोनों ने भाग निकले अपने 15 साथियों की जानकारी पुलिस को दी. पत्रकार सम्मेलन में एसपी के साथ ऑपरेशन एएसपी पीआर मिश्र, एसडीपीओ तोरपा विजय महतो भी मौजूद थे.
Advertisement
पीएलएफअाइ के दो उग्रवादी एके-47 के साथ गिरफ्तार
खूंटी: रनिया पुलिस ने रविवार को इलाके के खुदबीर जंगल में घेराबंदी कर पीएलएफआइ के दो हार्डकोर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मोस्ट वांटेड उग्रवादी जिदन गुड़िया और उसके 15 साथी वहां से भाग निकलने में सफल रहे. गिरफ्तार उग्रवादियों में जलासार गांव निवासी अमित लुगून एवं सारामोड़ा के जुलियस लुगून शामिल हैं. दोनों […]
खूंटी: रनिया पुलिस ने रविवार को इलाके के खुदबीर जंगल में घेराबंदी कर पीएलएफआइ के दो हार्डकोर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मोस्ट वांटेड उग्रवादी जिदन गुड़िया और उसके 15 साथी वहां से भाग निकलने में सफल रहे. गिरफ्तार उग्रवादियों में जलासार गांव निवासी अमित लुगून एवं सारामोड़ा के जुलियस लुगून शामिल हैं. दोनों उग्रवादी जिदन गुड़िया गिरोह के हैं. खूंटी एसपी के अनुसार पकड़े गये उग्रवादियों के पास से एक लोडेड एके-47 राइफल, 10 जीवित कारतूस, एक पिट्ठू, पांच मोबाइल और मिलिट्री वरदी बरामद हुए हैं.
गिरफ्तारी के बाद दोनों उग्रवादियों को पुलिस ने मीडिया के समक्ष पेश किया. खूंटी एसपी अनीस गुप्ता ने बताया कि 24 जनवरी की सुबह उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआइ का जोनल कमांडर जिदन गुड़िया अपने साथियों के साथ खुदबीर जंगल में पहुंचा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. एसपी के मुताबिक सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया. टीम में रनिया थानेदार दिनेश प्रजापति, तपकारा ओपी के अनि चंद्रशेखर आजाद, जैप-वन की जी कंपनी के पुलिस बल को शामिल किया गया. इसके बाद दोपहर में जंगल की घेराबंदी की गयी. पुलिस को आते देख उग्रवादी जंगल में उत्तर दिशा की ओर भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने खदेड़ कर अमित लुगून एवं जुलियस लुगून को गिरफ्तार कर लिया. बाद में जब तलाशी ली गयी, तब दोनों के पास से असलहे व अन्य सामान बरामद किये गये. पूछताछ में दोनों ने भाग निकले अपने 15 साथियों की जानकारी पुलिस को दी. पत्रकार सम्मेलन में एसपी के साथ ऑपरेशन एएसपी पीआर मिश्र, एसडीपीओ तोरपा विजय महतो भी मौजूद थे.
जो उग्रवादी फरार हुए
जिदन गुड़िया, अमर गुड़िया, ऐठल बोदरा, मंगरा लुगून, सामू लुगून, बिरसा लुगून, शनिका लुगून, सोमा लुगून, शनिका लुगून उर्फ बाबू, सादो लुगून, अमृत लुगून, मिट्ठू लुगून, मंगरा लुगून, शनिचरा सुरीन, गणपत उर्फ घोड़ा शामिल हैं. पुलिस इनकी खोज में पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement