राजधानी का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस के अासपास दर्ज किया गया़ ठंडी रात में सड़क के किनारे ही कई लोग सोते पाये गये़ रात में लगभग 30 किमी के दायरे में लोगों का हाल जाना़ कांके चौक पर एक छोटी सी दुकान पर एक व्यक्ति चुल्हे पर ही बैठ गया था. चेड़ी रोड के किनारे एक व्यक्ति प्लास्टिक ओढ़े कांप रहा था. मेन रोड काली मंदिर के पास एक महिला अपने छोटे से बच्चे को लेकर सो रही थी. मां कांप रही थी़ बच्चा ठंड में बिलख रहा था़ बगल में एक कुत्ता भी सो रहा था. बहुबाजार में एक 65 वर्षीय वृद्ध सड़क के किनारे ही सो रहा था.
Advertisement
ठंड की रात में गरीब व असहायों की नींद भी ठिठुरी
रांची. बाबू! काफी ठंड है, क्या करें कुछ ओढ़ने को नहीं है, इसलिए प्लास्टिक ओढ़ कर सो रहे हैं. कांके रोड में ठंड से ठिठुरता 35 वर्षीय कमलेश भरपूर कोशिश के बावजूद सो नहीं पा रहा़ जवान कमलेश प्लास्टिक ओढ़कर फटे चिथड़े गुलबंद की मदद से ठंड से बचने का असफल प्रयास कर रहा था़ […]
रांची. बाबू! काफी ठंड है, क्या करें कुछ ओढ़ने को नहीं है, इसलिए प्लास्टिक ओढ़ कर सो रहे हैं. कांके रोड में ठंड से ठिठुरता 35 वर्षीय कमलेश भरपूर कोशिश के बावजूद सो नहीं पा रहा़ जवान कमलेश प्लास्टिक ओढ़कर फटे चिथड़े गुलबंद की मदद से ठंड से बचने का असफल प्रयास कर रहा था़ प्रभात खबर के वरीय संवाददाता राजेश तिवारी और फोटोग्राफर राज कुमार शर्मा ने रविवार की देर रात राजधानी की विभिन्न सड़कों पर ठंड में पड़े लोगों का हाल जाना़ रविवार की रात काफी ठंड रही.
कैमरा देखते ही हट गये पुलिसकर्मी: रात के 10 बजकर 25 मिनट पर अलबर्ट एक्का चौक पहुंचा तो देखा कि बगल में गाड़ी लगी हुई है और कुछ पुलिसकर्मी आग के पास खड़े हैं. कैमरा को देख वे हट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement