Advertisement
दो मंजिल बढ़ा कर बना है चर्च कांप्लेक्स भवन
रांची : शहर के महत्वपूर्ण स्थल के रूप में पहचान बनानेवाले जीइएल चर्च कांप्लेक्स के निर्माण में नक्शे का विचलन किया गया है. भवन निर्माण के दौरान इस कांप्लेक्स के लिए जितने मंजिल का नक्शा पास कराया गया था, उससे दो मंजिल अधिक इसका निर्माण कराया गया है. नगर निगम के टाउन प्लानरों की ओर […]
रांची : शहर के महत्वपूर्ण स्थल के रूप में पहचान बनानेवाले जीइएल चर्च कांप्लेक्स के निर्माण में नक्शे का विचलन किया गया है. भवन निर्माण के दौरान इस कांप्लेक्स के लिए जितने मंजिल का नक्शा पास कराया गया था, उससे दो मंजिल अधिक इसका निर्माण कराया गया है.
नगर निगम के टाउन प्लानरों की ओर से की गयी जांच में इसका खुलासा हुआ है. कांप्लेक्स के इस अवैध निर्माण की रिपाेर्ट टाउन प्लानरों ने नगर आयुक्त प्रशांत कुमार को सौंपी है. नगर आयुक्त के आदेश के बाद अब इस कांप्लेक्स प्रबंधन के खिलाफ आगे की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी.
एसी मार्केट का नक्शा पास नहीं
टाउन प्लानरों ने जीइएल चर्च कांप्लेक्स के नक्शे की जांच करने के अलावा वहां बनाये गये एसी मार्केट के भी नक्शे की जांच की. जांच में यह बात सामने आयी कि एसी मार्केट का तो नक्शा ही पास नहीं है. इसके अलावा जीइएल चर्च कांप्लेक्स के लिए जो पार्किंग स्थल निर्धारित की गयी थी, उसमें भी भारी विचलन किया गया है.
जीइएल चर्च कांप्लेक्स के नक्शे की जांच निगम के नगर निवेशन शाखा द्वारा की गयी थी. इसमें कई गड़बड़ियां पायी गयी हैं. प्राप्त गड़बड़ी के आधार पर नगर आयुक्त को जांच प्रतिवेदन दिया गया है. अब आयुक्त के निर्देश के अनुरूप ही आगे की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी़
यूके सहाय, टाउन प्लानर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement