थंडर-बैटल आॅफ बैंड्स : प्रभात खबर और रेडियो धूम का आयोजन
हाइवे 69 बना विजेता
थंडर-बैटल ऑफ द बैंड्स प्रतियोगिता का विजेता हाइवे 69 बना़ वहीं दूसरे स्थान पर रॉक बैंड ग्रेविटी रहा़ तीसरे स्थान पर एलओसी रहा़ क्रमश: प्रथम पुरस्कार के रूप में 41 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21 हजार रुपये व तीसरे पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपये नकद दिये गये़ विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रभात खबर के झारखंड बिजनेस हेड विजय बहादुर ने प्रदान किया़ इसके अतिरिक्त टाइटल स्पांसर गिदान सैमसंस एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने प्रथम व द्वितीय विजेताओं को मोमेंटो और चांदी का सिक्का प्रदान किया़
– राज्य के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं : सुदेश महतो
– बुगी-बुगी प्रतिभागी राज रे और एलेक्जेंडर लीला की जोड़ी ने भी लोगों का मनाेरंजन किया
रांची : शनिवार की शाम को होटल बीएनआर कैंपस में विभिन्न राॅक बैंड की धुनों पर लोग झूम उठे. जरा सा, जरा सा़… सांग के साथ रॉक बैंड ग्रेविटी के गेस्ट परफार्मेंस ने कार्यक्रम के शुरू में ही जता दिया कि सप्ताहांत की शाम संगीतमय होनेवाली है़ शनिवार को प्रभात खबर, रेडियो धूम द्वारा रॉक बैंड कंपीटिशन थंडर-बैटल आॅफ बैंड्स में शहर के बेहतरीन नौ रॉक बैंड्स ने अपनी प्रस्तुति दी़ आयोजन में गिडान सैमसंस एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने सहयोग दिया़
इवेंट के प्रायोजक बीकेबी मॉल, पावर्ड बाइ रघुराम ऑटो केयर, म्यूजिक पार्टनर दास म्यूजिकल स्टोर, वेन्यू पार्टनर बीएनआर चाणक्या और नॉलेज पार्टनर के रूप में क्राॅसवर्ड लालपुर थे.
कार्यक्रम में प्रभात खबर के एमडी केके गोयनका, इडी आरके दत्ता, एचआर जीएम अंजय शर्मा, बिजनेस हेड (झारखंड) विजय बहादुर, डीजीएम ब्रांड संजीव कुमार सिंह, विज्ञापन मुख्य प्रबंधक (झारखंड) राजीव मंडल, रेडियो धूम प्रशासक संजय मौर्या व अन्य उपस्थित थे़ कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन आरजे भूपेश और आरजे निशांत ने किया़
चढ़ती गयी खुमारी, झूमते रहे युवा
युवाओं को समर्पित इस इवेंट में गजब का उत्साह देखा गया़ जैसे-जैसे कार्यक्रम की खुमारी युवाओं पर चढ़ती गयी, वैसे-वैसे युवा थिरकते नजर आये़ विभिन्न बैंड्स की प्रस्तुति दौरान मौजूद लड़के-लड़कियों ने बैंड के सदस्यों का उत्साह बढ़ाया़ कार्यक्रम में बुगी-बुगी प्रतिभागी राज रे और एलेक्जेंडर लीला की जोड़ी ने भी लोगों का मनाेरंजन किया़ मौके पर न्होंने विभिन्न फिल्मी गानों पर डांस प्रस्तुत किया़
युवाओं को प्लेटफॉर्म की है जरूरत : सुदेश
मौके पर मुख्य अतिथि आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने गुब्बारा उड़ा कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की़ उन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राज्य के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है़ प्रभात खबर और रेडियो धूम द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं को मंच मिलेगा़ इस तरह के मंच पर युवाओं को पहचान मिलती है़
हर बैंड को मिला 20 मिनट का समय
रॉक बैंड कंपीटिशन में कुल नौ रॉक बैंड ने प्रस्तुति दी़ हर बैंड को 20-20 मिनट का समय दिया गया़ प्रतियोगिता की शुरुआत अर्बन सेजेस की प्रस्तुति से हुआ़ इस बैंड ने कुल तीन गाने प्रस्तुत किये़ इसने तय समय से 40 सेकेंड अधिक लिया़ इसके बाद ऑडिबल ने प्रस्तुति दी़ इसी क्रम के साथ एलओसी, डेस्टिनी, सेक्रेड आर्मर, रेसिप्रोकल, हाइवे 69, ग्रेविटी व द अल्टरनेटिव ट्रिप ने परफार्म किया़