Advertisement
सिवरेज ड्रेनेज: 15 दिन में काम शुरू करना था, चार माह से हो रहा सिर्फ सर्वे
रांची: राजधानी रांची की बहुप्रतीक्षित सिवरेज ड्रेनेज योजना का काम अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है. इस योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 13 नवंबर काे किया था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि सिवरेज ड्रेनेज योजना के धरातल पर उतरने से रांची के सौंदर्यीकरण में चार चांद लगेगा. मुख्यमंत्री ने कहा था […]
रांची: राजधानी रांची की बहुप्रतीक्षित सिवरेज ड्रेनेज योजना का काम अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है. इस योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 13 नवंबर काे किया था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि सिवरेज ड्रेनेज योजना के धरातल पर उतरने से रांची के सौंदर्यीकरण में चार चांद लगेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह योजना समय से पूरा हो, ताकि राजधानी वासियों को इसका फायदा जल्द मिले. मुख्यमंत्री के शिलान्यास किये हुए आज दो माह से अधिक होने को हैं. अब तक इस कंपनी का सर्वे काम पूरा नहीं हुआ है. जबकि कंपनी के एमडी चरणजीत सिंह ने आठ सितंबर को नगर निगम सभागार में सहमति पत्र लेते समय नगर विकास मंत्री व निगम अधिकारियों के समक्ष यह कहा था कि कंपनी का काम 15 दिन में दिखने लगेगा. अब कहा जा रहा है कि योजना शुरू करने से पहले सर्वे कराना जरूरी है, लेकिन सर्वे का काम कब पूरा होगा, इसकी कोई समय सीमा नहीं है.
दो साल में पूरा करना है काम
एक नजर सिवरेज ड्रेनेज योजना पर
संवेदक : ज्योति बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड
एकरारनामा की राशि : 359.25 करोड़ रुपये
इन वार्डों में बिछेगी अंडरग्राउंड पाइपलाइन : एक, दो, तीन, चार पांच, 32, 33, 34 व 35
205 किलोमीटर सिवरेज पाइपलाइन बिछायी जायेगी
207 किलोमीटर ड्रेनेज पाइपलाइन बिछायी जायेगी
37 एमएलडी का सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बड़गांई किशुनपुर में बनेगा
10 एमएलडी का सिवरेज पंपिंग स्टेशन कटहल गोंदा कांके रोड में बनेगा
अधिकारियों का जवाब
बदल गयी हैं स्थितियां, सर्वे कराना जरूरी
कंपनी द्वारा अब तक काम क्यों नहीं शुरू किया गया, इस पर निगम के मुख्य अभियंता सुरेश पासवान ने कहा कि डीपीआर 2006 में बनायी गयी थी़ उस समय की शहर की स्थिति और वर्तमान स्थिति में बहुत फर्क आ गया है़ पूर्व की डीपीआर में जिस जगह पर खाली स्थान दर्शाया गया था, वहां अब कॉलोनी बस गयी है. एक-एक गली व उसमें कितने मकान हैं. उन गलियों से होकर कैसे अंडरग्राउंड पाइप को एक दूसरे से कनेक्ट किया जायेगा, इसका सर्वे चल रहा है. एक दो सप्ताह में इस योजना की फाइनल डिजाइन कंपनी सौंप देगी. उस डिजाइन के अनुमोदन के बाद कंपनी निर्माण कार्य प्रारंभ करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement