रांची: सीबीआइ दिल्ली की टीम ने तारा शाहदेव व रंजीत कोहली के मामले में जांच तेज कर दी है. सीबीआइ डीएसपी सीमा पाहूजा के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम 13 जनवरी को रांची आयी और जांच के बाद टीम गुरुवार को वापस लौट गयी.
इस दौरान सीबीआइ की टीम के सदस्य मामले से जुड़े लोगों से मिले और घटना की जानकारी ली. टीम ने तारा शाहदेव के परिवार के लोगों का भी बयान लिया. इसके साथ ही टीम ने जेल में बंद रंजीत कोहली से भी पूछताछ की. रांची पुलिस के अधिकारी टीम का सहयोग कर रहे थे.
ज्ञात हो कि तारा-शाहदेव प्रकरण अगस्त 2014 में सुर्खियों में आया था. तारा शाहदेव राष्ट्रीय शूटर है. रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल अंसारी ने पहले हिंदू रीति-रिवाज से उससे शादी की थी, फिर घर पर निकाह किया. मामला तब प्रकाश में आया तब, जब रंजीत ने तारा शाहदेव पर धर्म बदलने के लिए दवाब बनाया था. रंजीत ने उसके साथ मारपीट की थी. तारा के परिवार को लोगों की शिकायत पर पुलिस ने रात में तारा शाहदेव को रंजीत कोहली के घर से मुक्त कराया था. इस मामले की जांच के दौरान यह बात सामने आया था कि रंजीत कोहली का पुलिस प्रशासन और न्यायिक अधिकारियों के बीच अच्छी पैठ थी, जिसकी मदद से वह कम समय में ही अमीर बन गया था. रंजीत कोहली और उसकी मां को पुलिस ने दिल्ली के निकट गुड़गांव से गिरफ्तार किया था.