रांची: भाजपा रांची महानगर ने जिलाध्यक्ष चुनाव की आर्हता पूरी कर ली है. यहां के 17 में से 10 मंडलों में सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जा चुके हैं. सात मंडलों में हुए चुनाव को लेकर विवाद है. इसकी शिकायत प्रदेश नेतृत्व की ओर से गठित कमेटी के पास की गयी है. पार्टी संविधान के तहत 50 प्रतिशत से अधिक मंडलों में चुनाव पूरा होने के बाद जिलाध्यक्ष का चुनाव कराया जा सकता है. इसके बावजूद जिलाध्यक्ष का चुनाव लटका कर रखा गया है.
भाजपा के संगठनात्मक चुनाव को लेकर पिछले सप्ताह समीक्षा की गयी थी. केंद्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने चुनाव की धीमी प्रगति पर नाराजगी भी जाहिर की थी. कहा था कि चुनाव में विलंब होने की वजह से प्रदेश भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में हिस्सा नहीं ले पायेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर 23 जनवरी को नामांकन होगा.
14 जिलों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही प्रदेश स्तर पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. रांची महानगर के जिला चुनाव प्रभारी ओम सिंह ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व की ओर से जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर दो-दो पर्यवेक्षकों का मनोनयन होना है. पर्यवेक्षकों के मनोनयन के बाद जिलाध्यक्ष के चुनाव की तिथि घोषित की जायेगी. पार्टी की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुना जाये.