25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोसाइटी को कम मूल्य पर जमीन आवंटन का मामला, सरकार को आवास नीति प्रस्तुत करने का दिया निर्देश

रांची. झारखंड हाइकोर्ट में बुधवार को सिविल सर्विसेज को-अॉपरेटिव सोसाइटी को कम मूल्य पर जमीन आवंटन को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को आवास नीति प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दाैरान राज्य […]

रांची. झारखंड हाइकोर्ट में बुधवार को सिविल सर्विसेज को-अॉपरेटिव सोसाइटी को कम मूल्य पर जमीन आवंटन को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को आवास नीति प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के दाैरान राज्य सरकार के जवाब को देखते हुए सुनवाई एक माह के लिए स्थगित कर दी.

खंडपीठ ने माैखिक रूप से कहा कि सरकार की आवास नीति देखने के बाद ही कोर्ट अपना फैसला सुनायेगा. ऐसा लगता है कि आइएएस अफसरों ने अपने लिए जमीन आवंटन करा लिया. अन्य लोगों का ध्यान नहीं रखा गया. खंडपीठ ने कहा कि ज्यूडिशियल अफसरों व अधिवक्ताअों के लिए क्या जमीन नहीं मिलनी चाहिए? आइएएस अॉफिसर पावरवाले होते हैं? उनसे अच्छा ड्रॉफ्ट काैन कर सकता है.


इससे पूर्व राज्य सरकार की अोर से बताया गया कि आवास नीति का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. इसे एक माह में अधिसूचित कर दिया जायेगा. प्रतिवादी सिविल सर्विसेज को-अॉपरेटिव सोसाइटी की अोर से सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी विमल कीर्ति सिंह ने खंडपीठ को बताया कि सोसाइटी को कांके अंचल के सांगा माैजा में जो जमीन आवंटित की गयी है, वह पूरी तरह से विधिसम्मत है. सरकार के नियम के तहत है. सोसाइटी के सदस्यों ने अपनी जमा पूंजी से पैसा का भुगतान किया है. आज उसकी लागत दोगुनी से अधिक हो गयी है. उन्होंने रोक हटाने का आग्रह किया. प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने पक्ष रखा. मालूम हो कि प्रार्थी विशाल कुमार ने जनहित याचिका दायर कर सिविल सर्विसेज सोसाइटी को सांगा माैजा में कम मूल्य पर सरकारी जमीन आवंटित करने का आरोप लगाया है. सांगा गांव में सोसाइटी को लगभग 75 एकड़ से अधिक जमीन आवंटित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें