25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलकायदा का झारखंड नेटवर्क, डीजीपी ने की बैठक

रांची: आतंकी संगठन अलकायदा के झारखंड नेटवर्क का खुलासा होने के बाद डीजीपी डीके पांडेय ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की. इसमें दिल्ली पुलिस द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचनाओं पर विमर्श किया गया. आइबी और खुफिया एजेंसियों की सूचनाओं की समीक्षा की गयी. इसके बाद डीजीपी ने संबंधित पुलिस […]

रांची: आतंकी संगठन अलकायदा के झारखंड नेटवर्क का खुलासा होने के बाद डीजीपी डीके पांडेय ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की. इसमें दिल्ली पुलिस द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचनाओं पर विमर्श किया गया. आइबी और खुफिया एजेंसियों की सूचनाओं की समीक्षा की गयी.

इसके बाद डीजीपी ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने और अलकायदा के झारखंड नेटवर्क को खत्म करने के लिए जरूरी निर्देश दिये. बैठक में एडीजी अभियान, एडीजी मुख्यालय, एडीजी स्पेशल ब्रांच, आइजी सीआइडी, डीआइजी रांची, आइबी के उप निदेशक, रांची के ग्रामीण एसपी और एआइजी टू डीजीपी उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि जमशेदपुर निवासी अब्दुल सामी को दिल्ली पुलिस की टीम ने दो दिन पहले हरियाणा से गिरफ्तार किया है. अब्दुल सामी पर आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े होने का आरोप है. राज्य पुलिस को जो सूचनाएं मिल रही हैं, उसके मुताबिक झारखंड में कम से कम 10 लोग अलकायदा संगठन से जुड़े हैं. इनमें से कई लोग देश से बाहर जाकर ट्रेनिंग भी ले चुके हैं. पिछले हफ्ते पुलिस मुख्यालय खुफिया एजेंसियों ने राज्य पुलिस के अफसरों को बताया था कि झारखंड में आतंकी गुटों से जुड़े लोगों की गतिविधियों पर नजर रखें. बैठक में राज्यभर के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें