फैसला सुनाये जाने के वक्त आरोपी विधायक अदालत में हाजिर थे. बाद में अदालत ने सजायाफ्ता को ऊपरी अदालत में क्रिमिनल अपील अर्जी दायर करने के लिए अंशकालिक जमानत दे दी. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता ललन किशोर प्रसाद ने सजा के बिंदु पर बहस की. वहीं अभियोजन की ओर से सहायक लोक अभियोजक सोनी कुमारी ने अपना पक्ष रखा.
Advertisement
विधायक ढुल्लू को हुई एक साल कैद की सजा
धनबाद: न्यायिक दंडाधिकारी मो उमर की अदालत ने बुधवार को भाजपा नेता और बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो को भादवि की धारा 353 में दोषी पाकर एक वर्ष की सधारण कारावास की सजा सुनायी. शराब विक्रेता सहदेव महतो को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने का प्रयास करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में […]
धनबाद: न्यायिक दंडाधिकारी मो उमर की अदालत ने बुधवार को भाजपा नेता और बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो को भादवि की धारा 353 में दोषी पाकर एक वर्ष की सधारण कारावास की सजा सुनायी. शराब विक्रेता सहदेव महतो को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने का प्रयास करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में सजा सुनायी गयी.
क्या है मामला : 26 दिसंबर 2006 को उत्पाद निरीक्षक रामलीला रवानी के नेतृत्व में विभाग की टीम ने बरोरा मार्केट की एक दुकान में छापामारी कर एक पेटी विदेशी शराब बैगपाइपर व छह पीस बीयर के साथ सहदेव महतो को पकड़ लिया. जब उत्पाद पुलिस उसे जीप पर बैठा कर ले जाने लगी, तभी सीआइएसएफ चेकपोस्ट के समीप आरोपियों ने मार्शल गाड़ी से पीछा कर गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया.
केस के आइओ बुद्धदेव सिंह ने 16 अगस्त 2007 को एक मात्र आरोपी ढुल्लू महतो के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र समर्पित कर दिया. अदालत ने 16 दिसंबर 2010 को आरोपी के खिलाफ आरोप गठित किया. अदालत ने पांच दिसंबर 15 को आरोपी का सफाई बयान दंप्रसं की धारा 313 के तहत दर्ज किया. उत्पाद निरीक्षक श्री रवानी ने बाघमारा (बरोरा) थाना में कांड संख्या 307/06 दर्ज कराया. यह मामला जीआर केस नंबर-4041/06 से संबंधित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement