Advertisement
चर्च रोड से हटा अतिक्रमण
रांची : रोड जाम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को चर्च रोड से कर्बला चौक तक अतिक्रमण हटाया़ दिन के एक बजे से शाम पांच बजे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चला़ चर्च रोड की कई बर्तन दुकान के बाहर रखे बर्तन और बक्से को जब्त कर लिया गया. जब्त सामानों को गाड़ी में […]
रांची : रोड जाम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को चर्च रोड से कर्बला चौक तक अतिक्रमण हटाया़ दिन के एक बजे से शाम पांच बजे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चला़ चर्च रोड की कई बर्तन दुकान के बाहर रखे बर्तन और बक्से को जब्त कर लिया गया. जब्त सामानों को गाड़ी में रख कर थाना लाया गया़.
पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर में चढ़ाया सामान
अतिक्रमण हटाओ अभियान में पुलिसकर्मी ही मजदूर की तरह बक्सा व अन्य बर्तन उठा कर गाड़ी में डाल रहे थे़ एक ट्रैक्टर सामान भर जाने के बाद जब दृाेबारा समान लादने के लिए ट्रैैक्टर को बुलाया गया, तब तक अधिकतर दुकानदार सामान हटा चुके थे़ अभियान एक घंटे से अधिक समय तक वहां चला़ इस दौरान कुछ दुकानदारों से पुलिसकर्मी की बकझक भी हुई़ कुछ दुकानदार डीएसपी से सामान लौटाने की गुहार लगा रहे थे़.
गौरतलब है कि दिसंबर माह में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हुआ था, उस समय चर्च रोड के दुकानदारों को रोड से सामान हटाने की हिदायत दी गयी थी़ बाद में डेली मार्केट से चर्च रोड जानेवाले रास्ते में लगी कपड़ा दुकानों को भी हटाया गया. अभियान में ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो, इंस्पेक्टर हेलन सोय, सार्जेंट सहित कई अफसर व पुलिसकर्मी लगे हुए थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement