जबकि सच्चाई यह है कि 40 हजार आंदोलनकारियों ने आवेदन दिये पर उनमें से मात्र पांच आंदोलनकारियों को केवल एक माह के लिए तीन-तीन हजार रुपये पेंशन दी गयी है.
कार्यक्रम का संचालन मोरचा के महानगर अध्यक्ष सजीव रंजन ने किया. इस मौके पर माेरचा के केंद्रीय मुख्य संयोजक मुमताज अहमद खान ने कहा कि सरकार 26 जनवरी को बचे आंदोलनकारियों को सम्मानित करे और शहीदों के परिजनों को मुआवजा दे , अन्यथा पूरे राज्य में आंदोलन करेंगे. कार्यक्रम में महावीर विश्वकर्मा, फुलचंद तिर्की, मानकी जगरनाथ सिंह मुंडा, धीनू उरांव, एतवा उरांव, सगीर खान, मधु तिर्की, जावेद अख्तर, अनिल साहु, नौशाद आलम, जुबेर अहमद, अनवर खान, गुजा तिर्की, इबादत अंसारी, कृष्णा साहु, चिंतामणि सांगा, संध्या देवी, छाया देवी, रेखा देवी, दीपाली देवी, सोनी तिर्की व मंगरी बांडो आदि शामिल थे.