उन्होंने कंपनी की वित्तीय, उत्पादन, रोजगार की स्थिति, कंपनी के विस्तार में आनेवाली समस्याओं की जानकारी ली. उसके बाद कंपनी के विस्तार व स्थिति में सुधार की दिशा में संभावित उपायों पर चर्चा की. बैठक में सीओओ सुरेश खंडेलवाल, यूके दीक्षित, डीपी बनर्जी व अजय कुमार सहित जनसंपर्क प्रमुख रोहित चंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अंबिका खवास, रोहितलाल सिंह, एनके राय, दिलीप चौबे आदि मौजूद थे.
Advertisement
बहुरेंगे इलेक्ट्रोस्टील के दिन : जयंत सिन्हा
बोकारो: इलेक्ट्रोस्टील कंपनी के दिन बहुरनेवाले हैं. यह बात केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. सोमवार को इलेक्ट्रोस्टील के दौरे पर आये केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार ग्रीन फील्ड इन्वेस्टमेंट में इलेक्ट्रोस्टील को सहायता करेगी. उन्होंने इलेक्ट्रोस्टील प्लांट पहुंचकर एमडी उमंग केजरीवाल, आरएस सिंह […]
बोकारो: इलेक्ट्रोस्टील कंपनी के दिन बहुरनेवाले हैं. यह बात केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. सोमवार को इलेक्ट्रोस्टील के दौरे पर आये केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार ग्रीन फील्ड इन्वेस्टमेंट में इलेक्ट्रोस्टील को सहायता करेगी. उन्होंने इलेक्ट्रोस्टील प्लांट पहुंचकर एमडी उमंग केजरीवाल, आरएस सिंह सहित फाइनेंस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.
समयाभाव के कारण नहीं किया प्लांट भ्रमण : मंत्री समयाभाव के कारण स्टील प्लांट का भ्रमण नहीं कर सके. मंत्री ने एक अन्य कार्यक्रम में भाग लेने की बात कहते हुए प्लांट भ्रमण नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement