रांची: रांची विश्वविद्यालय में कदाचार करते पकड़े जाने पर विद्यार्थी को पांच हजार रुपये जुर्माना (दंड) देना होगा. विद्यार्थी उक्त विषय को छोड़ कर अन्य सभी विषय की परीक्षा दे सकेंगे. उसे अगले वर्ष पकड़े गये विषय की परीक्षा में बैठने की सशर्त अनुमति मिलेगी. अगर फिर कदाचार करते पकड़े गये, तो उक्त विद्यार्थी को […]
रांची: रांची विश्वविद्यालय में कदाचार करते पकड़े जाने पर विद्यार्थी को पांच हजार रुपये जुर्माना (दंड) देना होगा. विद्यार्थी उक्त विषय को छोड़ कर अन्य सभी विषय की परीक्षा दे सकेंगे. उसे अगले वर्ष पकड़े गये विषय की परीक्षा में बैठने की सशर्त अनुमति मिलेगी. अगर फिर कदाचार करते पकड़े गये, तो उक्त विद्यार्थी को निलंबित कर दिया जायेगा अौर उन्हें अगली बार पूरे विषय की परीक्षा देनी होगी. सेमेस्टर वाले मामले में विद्यार्थी को अगले सेमेस्टर में प्रोन्नति मिल जायेगी, लेकिन कदाचार करते पकड़े गये विषय को क्लियर करना जरूरी होगा. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया़.
बैठक में एमबीबीएस के विद्यार्थियों को एमसीआइ के नये रेगुलेशन के मुताबिक किसी एक विषय में फेल होने पर पांच अंक ग्रेस देने के प्रस्ताव की भी स्वीकृति दी गयी. इसके अलावा विवि में परफॉर्मिंग आर्ट एंड कल्चर विभाग खोलने की स्वीकृित प्रदान कर दी गयी. इस तरह का प्रस्ताव पूर्व में भी आया था, लेकिन सिलेबस सहित अन्य कागजात नहीं रहने की वजह से स्वीकृित नहीं मिल पा रही थी. रांची वीमेंस कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग व सीएनडी में पीजी कोर्स के लिए रेगुलेशन बनाने पर भी सहमति बनी है. इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. कमेटी में डॉ एके श्रीवास्तव, डॉ एके चौधरी व डॉ पीके वर्मा शामिल हैं.
यह भी निर्णय लिया गया कि जो पीएचडी कर लिये हैं, उन्हें छह माह पीएचडी कोर्स भी करना होगा. इसके लिए 5000 रुपये शुल्क तय किया गया है. विवि के शिक्षक व कर्मचारी दो वर्ष में अपना शोध पत्र जमा कर सकते हैं. बैठक में 15 जुलाई 2015 से अब तक परीक्षा बोर्ड में लिये गये निर्णयों को संपुष्ट किया गया. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन, सभी डीन, विभागाध्यक्ष, कुलसचिव, उपकुलसचिव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
एक्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स शुरू होगा
अब कार्य करनेवाले लोग रांची विवि से भी एमबीए कर सकेंगे. यह तीन वर्ष का कोर्स होगा. इसमें कोई भी प्रोफेशनल्स शामिल हो सकते हैं. इनके लिए शाम में कक्षाएं आयोजित होंगी. इस कोर्स का नाम एक्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स रखा गया है. रांची वीमेंस कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग व सीएनडी विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने की सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी गयी. उक्त विषय का रेगुलेशन प्रस्ताव बना कर सरकार व राज्यपाल सह कुलाधिपति से स्वीकृत कराने के बाद पढ़ाई आरंभ कर दी जायेगी.