28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव गुरु महोत्सव आज

प्रभात तारा मैदान में बनाया गया भव्य पंडाल रांची : शिव शिष्य परिवार के तत्वावधान में शिव गुरु महोत्सव का आयोजन रविवार को प्रभात तारा मैदान में किया जायेगा. महोत्सव आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी बरखा आनंद ने कहा कि यह आयोजन भगवान शिव के गुरु स्वरूप की जन-जन में व्याप्ति के प्रयोजनार्थ हो रहा […]

प्रभात तारा मैदान में बनाया गया भव्य पंडाल
रांची : शिव शिष्य परिवार के तत्वावधान में शिव गुरु महोत्सव का आयोजन रविवार को प्रभात तारा मैदान में किया जायेगा. महोत्सव आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी बरखा आनंद ने कहा कि यह आयोजन भगवान शिव के गुरु स्वरूप की जन-जन में व्याप्ति के प्रयोजनार्थ हो रहा है.
भगवान शिव जन-जन के गुरु हैं. कार्यक्रम में हरीन्द्रानंद जी लोगों को शिव की महिमा के बारे में बतायेंगे. उन्होंने बताया कि महोत्सव को लेकर प्रभात तारा मैदान में भव्य पंडाल बनाया गया है.
तीन हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहनों से झारखंड व आसपास के राज्यों से लोग कार्यक्रम में भाग लेंगे. शनिवार रात तक करीब 40 हजार लोगों के आने की सूचना है. महोत्सव को सफल बनाने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया गया है. मैदान में पंडाल लगाने का कार्य पूरा हो गया है. दो हजार से अधिक स्वयंसेवक व्यवस्था में लगे हुए हैं.
जिसमें महिला स्वयंसेवकों की संख्या 500 से अधिक है. कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, चलंत जन सुविधाओं, चिकित्सक एवं एंबुलेंस, अग्निशामन दस्ता की व्यवस्था की गयी है. मौके पर बरखा आनंद, अर्चित आनंद, परिजात परिमल, प्रमोद सिंह, कन्हैया, कुलवंत, प्रो रामेश्वर मंडल, रणधीर कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें