Advertisement
पंचायत चुनाव पार्टी आधारित हो : करात
रांची : माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि झारखंड में पंचायत चुनाव में भी पैसे का बोलबाला रहा. जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख और उप प्रमुख के चुनाव में राजनीतिक पार्टियों ने पैसे का खेल किया. इसमें काला धन लगाया गया. प्रमुख और उपप्रमुख के प्रत्याशियों ने एक-एक पंचायत समिति सदस्यों […]
रांची : माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि झारखंड में पंचायत चुनाव में भी पैसे का बोलबाला रहा. जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख और उप प्रमुख के चुनाव में राजनीतिक पार्टियों ने पैसे का खेल किया. इसमें काला धन लगाया गया. प्रमुख और उपप्रमुख के प्रत्याशियों ने एक-एक पंचायत समिति सदस्यों को 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक दिये.
गुमला में इसकी शिकायत एक प्रत्याशी ने की भी. श्रीमती करात शनिवार को राजधानी में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रही थीं. श्रीमती करात ने मांग की कि इसे रोकने के लिए पंचायत का चुनाव भी पार्टी आधारित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां के कुछ राजनीतिक दलों ने लोकसभा और राज्यसभा की तरह पैसे का खेल किया.
कच्चे तेल की कीमत में कमी का लाभ नहीं
श्रीमती करात ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में कमी हो रही है. इसका लाभ जनता को नहीं मिल रहा है. कच्चे तेल की कीमत गिरने से सरकार ने चार माह में अपने खजाने में 40 हजार करोड़ रुपये जमा कर लिये हैं. महंगाई की मार हमेशा जनता झेल रही है. आर्थिक मामले में कांग्रेस और भाजपा की नीतियां एक समान है. दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
मेरा नाम भी डाल दिया बीपीएल में : माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी ने कहा कि सरकार केवल प्रचार-प्रसार पर ध्यान दे रही है. केवल घोषणाएं कर रही है. राज्य में करोड़ों रुपये के चिकित्सकीय उपकरण बरबार हो रहे हैं. राशन कार्ड बनाने में गड़बड़ी हो रही है. धनबाद में मेरा नाम भी बीपीएस की सूची में डाल दिया गया है. मैंने इस पर आपत्ति दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement