पासपोर्ट अॉफिस का भी फोन कई दिनों से डेड है. देर शाम तक इसे चालू करने का प्रयास किया गया. बीएसएनएल का केबुल मधुकम, रिलायंस फ्रेस, कब्रिस्तान, मोदी हाइट्स के पास भी काट दिया गया है. मेट्रो गली के पास भी केबुल काट दिया गया है.
अधिकारियों के अनुसार रातू रोड इलाके में डेड फोन को पूरी तरह से चालू कराने में कम से कम एक माह लग जायेंगे. नाली के लिए गड्ढा खोदने से पहले बीएसएनएल के साथ बात करने से यह समस्या नहीं होती़ शिफ्टिंग पहले कर ली जाती़ इससे इतने फोन डेड नहीं होते.