28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग एसपी समेत 23 पुलिस अफसरों को दिया गया प्रशंसा पत्र

रांची: डीजीपी ने शुक्रवार को बैठक में वर्ष 2015 में सराहनीय व प्रशंसनीय काम करने वाले हजारीबाग के एसपी अखिलेश झा समेत 23 पुलिस अफसरों को प्रशंसा पत्र दिया. जिन्हें प्रशंसा पत्र दिया गया, उनमें जामताड़ा के एसपी मनोज कुमार सिंह, रामगढ़ के एसपी एम तमिल वाणन, एआइजी टू डीजीपी शम्स तबरेज, लोहरदगा के एसपी […]

रांची: डीजीपी ने शुक्रवार को बैठक में वर्ष 2015 में सराहनीय व प्रशंसनीय काम करने वाले हजारीबाग के एसपी अखिलेश झा समेत 23 पुलिस अफसरों को प्रशंसा पत्र दिया.

जिन्हें प्रशंसा पत्र दिया गया, उनमें जामताड़ा के एसपी मनोज कुमार सिंह, रामगढ़ के एसपी एम तमिल वाणन, एआइजी टू डीजीपी शम्स तबरेज, लोहरदगा के एसपी एस कार्तिक, ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे, रांची की सिटी एसपी जया राय, एएसपी अभियान मनीष कुमार भारती, श्रप्रकाश रंजन मिश्र, कुणाल, पवन कुमार सिंह, हर्षपाल सिंह, शैलेंद्र वर्णवाल, नौशाद आलम अंसारी, कुलदीप कुमार, संजय कुमार, विवेक कुमार, मनीष रमन व अश्वनी कुमार मिश्रा, सीआइडी के इंस्पेक्टर आभा बर्मन, तारा मणी बाखला, शंकर प्रसाद झा और मणिभूषण प्रसाद शामिल हैं. डीजीपी ने पंचायत चुनाव के दौरान पूर्ण सहयोग करने वाली पायल टीम के कैप्टन शीलप्रिय वर्मा व उनके सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
मार्च माह से डायल-100 शुरू होगा
बैठक में आइजी प्रोविजन ने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि मार्च तक जिलों में डायल-100 सेवा शुरू करनी है, साथ ही झारखंड पुलिस एवं जिला पोर्टल का कार्यान्वयन किया जाना है. आइजी ट्रेनिंग ने पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी पुलिस अधीक्षकों को दी.
चार राज्यों के डीजीपी की बैठक 22 को
बैठक में डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों को बताया कि नक्सलियों और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए इंटर जिला और इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन बैठक करते रहना जरूरी है. इसके मद्देनजर 22 जनवरी को झारखंड, बिहार, ओड़िशा व पश्चिम बंगाल के डीजीपी की बैठक आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें