रांची: के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम यह संकेत देता है कि लोग भाजपा और यूपीए का विकल्प तलाश रहे हैं. पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से यह स्पष्ट है कि यूपीए सरकार के प्रति लोगों में नाराजगी है. श्री भट्टाचार्य बुधवार को राजधानी में मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह कहना कि नरेंद्र मोदी और भाजपा के पक्ष में चुनावी लहर है, गलत होगा. जनता विकल्प तलाश रही है. दिल्ली में जनता को विकल्प मिला, इस कारण आम आदमी पार्टी को 28 सीटें मिलीं.
लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा : श्री भट्टाचार्य ने कहा कि 13 से 15 दिसंबर तक भुवनेश्वर में केंद्रीय कमेटी की बैठक होगी. इसमें आनेवाले लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर चर्चा होगी.
17 को राजभवन घेराव : पार्टी के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा है कि 17 दिसंबर को जन मुद्दों को लेकर राजभवन का घेराव किया जायेगा. 21 दिसंबर को युवा एजेंडे पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव होगा. 29 को हर जिले के मुख्यालय पर प्रदर्शन होगा.
बालू घाट पंचायत को मिले
माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि बालू घाटों का अधिकार ग्राम पंचायत को मिलना चाहिए. घाट के आसपास के लोगों को बालू मुफ्त में मिले. उन्होंने पारा शिक्षक व मनरेगा कर्मियों के मानदेय में वृद्धि की मांग की.