रांची: झारखंड विधानसभा स्थित कैंटीन खुल गया है. विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने बुधवार को इसका उदघाटन किया. यह कैंटीन पिछले काफी दिनों से बंद पड़ा था.
सत्र के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था कर कैंटीन को संचालित किया जाता था. यह यह कैंटीन पूर्णत: इंडियन कॉफी हाउस को-ऑपरेटिव लिमिटेड के द्वारा संचालित है.
श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा यह व्यवस्था विधानसभा सचिवालय को सौंपी गयी है. इस अवसर पर श्रमायुक्त समेत विधानसभा के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.