Advertisement
अर्नेस्ट एंड यंग बना नॉलेज पार्टनर
रांची : झारखंड सरकार ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसी अर्नेस्ट एंड यंग को अपना नॉलेज पार्टनर नियुक्त किया है. यह कंपनी झारखंड की ब्रांडिंग पूरी दुनिया में करेगी. झारखंड में निवेशक के लिए यूरोप, अमेरिका, एशिया और अॉस्ट्रेलिया में कंपनी द्वारा अभियान चलाया जायेगा. झारखंड में निवेश को लाने के लिए निवेशकों के साथ सम्मेलन कराने से […]
रांची : झारखंड सरकार ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसी अर्नेस्ट एंड यंग को अपना नॉलेज पार्टनर नियुक्त किया है. यह कंपनी झारखंड की ब्रांडिंग पूरी दुनिया में करेगी. झारखंड में निवेशक के लिए यूरोप, अमेरिका, एशिया और अॉस्ट्रेलिया में कंपनी द्वारा अभियान चलाया जायेगा. झारखंड में निवेश को लाने के लिए निवेशकों के साथ सम्मेलन कराने से लेकर झारखंड में निवेश कराने तक में यह कंपनी अपनी परामर्शी सेवाएं देगी.
अर्नेस्ट एंड यंग लंदन की कंपनी है. भारत में यह केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों को कई सेवाएं पहले से दे रही है. मेक इन इंडिया अभियान में भी यह कंपनी अपनी सेवायें दे रही है. झारखंड सरकार ने भी इज अॉफ डूइंग बिजनेस में इस कंपनी की सहायता ली थी. अब दो साल के लिए इस कंपनी को अपना नॉलेज पार्टनर बनाया गया है.
22 लाख प्रतिमाह देगी सरकार :नॉलेज पार्टनर बनाये जाने के बाद से कंपनी ने पांच जनवरी से आरंभिक स्तर पर कामकाज आरंभ कर दिया है. बताया गया कि 15 जनवरी से पूरी तरह से अर्नेस्ट एंड यंग की टीम यहां काम करने लगेगी. आठ लोगों की टीम यहां काम करेगी, जिसमें एक टीम लीडर होगा. एक प्रोजेक्ट मैनेजर, तीन कंपोनेंट एक्सपर्ट व तीन रिलेशनशिप मैनेजर होंगे. परामर्शी सेवा देने के एवज में झारखंड सरकार कंपनी को प्रतिमाह 22 लाख रुपये का भुगतान करेगी.
मेक इन इंडिया समिट की तैयारी शुरू : कंपनी द्वारा फरवरी माह में मुंबई में आयोजित होने वाले मेक इन इंडिया समिट की तैयारी शुरू कर दी है. झारखंड के 300 उद्यमियों को इसमें शामिल होने के लिए पत्र भेजा गया है. मुंबई में पैनल डिस्कशन का आयोजन भी किया जायेगा.
रोड शो की भी तैयारी : बताया गया कि झारखंड द्वारा इज अॉफ डूइंग बिजनेस में तीसरा स्थान प्राप्त करने की ब्रांडिंग अलग-अलग देशों में की जायेगी. वर्ल्ड बैंक ने यह रैकिंग दी है. ब्रांडिंग के लिए मुंबई, सिंगापुर, अहमदाबाद में रोड शो करने की भी तैयारी है.
रांची में होगा ग्लोबल समिट
बताया गया कि उद्योग विभाग द्वारा रांची में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट कराने की तैयारी की जा रही है, जो पूरी तरह वाइब्रेंट गुजरात की तर्ज पर होगा. वाइब्रेंट गुजरात का आयोजन जनवरी में होता है. झारखंड सरकार सितंबर में ग्लोबल समिट करेगी. इसमें देश-विदेश के बड़े-बड़े उद्यमियों को आमंत्रित किया जायेगा. अर्नेस्ट एंड यंग को इसका आयोजन वृहत स्तर पर कराने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement