28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज यात्रा 2016 के लिए आज से भरा जायेगा आवेदन फॉर्म

रांची : झारखंड राज्य हज समिति की बैठक बुधवार को अध्यक्ष, हाजी मंजूर अहमद अंसारी की अध्यक्षता में हज समिति के कार्यालय आड्रे हाउस में हुई. इसमें कहा गया कि जो हज 2016 में जाना चाहते हैं, वे गुरुवार से फार्म ऑनलाइन/ऑफलाइन भर कर हज समिति के कार्यालय में आठ फरवरी तक जमा कर दें. […]

रांची : झारखंड राज्य हज समिति की बैठक बुधवार को अध्यक्ष, हाजी मंजूर अहमद अंसारी की अध्यक्षता में हज समिति के कार्यालय आड्रे हाउस में हुई. इसमें कहा गया कि जो हज 2016 में जाना चाहते हैं, वे गुरुवार से फार्म ऑनलाइन/ऑफलाइन भर कर हज समिति के कार्यालय में आठ फरवरी तक जमा कर दें. हज पर जाने के लिए (आरक्षित श्रेणी)70 साल उम्र निर्धारित की गयी है. सभी आवेदकों के पासपोर्ट की वैधता कम से कम 10.03.2017 तक का होना अनिवार्य है.
कुर्रा (लॉटरी) होने की स्थिति में कुर्रा 15.03.2016 से 23.03.2016 तक होगा. इस वर्ष अजीजिया कैटेगरी में फार्म भरने वालों को लगभग 1,80,500 रुपये तथा ग्रीन कैटेगरी में लगभग 2,13,000 रुपये जमा करना होगा. फॉर्म के साथ एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट की छाया प्रति, ऑरिजनल बैंक पे इन स्लिप, रद्द चेक, शपथ पत्र जमा करना है. इसके अलावा 300 रुपये निबंधन शुल्क जमा करना होगा. बैठक में विधायक सह सदस्य आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य से हज पर जाने वाले आजमीन को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जाये. विधायक सह सदस्य डॉ. इरफान अंसारी ने हज प्रशिक्षण जिला मुख्यालयों में कराने तथा आजमीन को हर जानकारियों से लैस कराने का सुझाव दिया. जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने हज के कार्यों में किसी तरह की असुविधा के लिये हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया.
हज समिति के अध्यक्ष को राज्यमंत्री का दर्जा मिले : बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री रघुवर दास से अनुरोध किया गया कि हज समिति के अध्यक्ष को राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान किया जाये ताकि हज के कार्यों का सुचारूपूर्वक संचालन हो सके. हज समिति के प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी ने कहा कि हज का फाॅर्म भरने में किसी तरह की कोई असुविधा हो, तो वे हज समिति के कार्यालय अथवा समिति के सदस्य से भी मिल सकते हैं. इस बार राज्य से लगभग 3000 हजार लोगों के जाने की संभावना है.
हज व्यस्थापकों को दिया गया प्रशिक्षण : राज्य हज समिति की अोर से सूचना भवन सभागार में राज्य भर के हज व्यवस्थापकों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें उन्हें हज 2016 के लिये हज फाॅर्म भरने की पूरी जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी. उन्हें निर्देश दिया गया कि जिलों में जाकर आजमीन हज को फाॅर्म भरने में सहायता करें. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी नुरूल होदा, सदस्य इकबाल हुसैन फातमी, हाजी शौकत, कारी अय्युब, शेख बद्रूद्दीन, वाहिद खां, महमूद आलम, मुन्ना राइन के अलावा आप्त सचिव आसिम हसन, मौलाना ऐनायत कलीम, मौलाना शकील अहमद, मो. अनवर अली, पार्षद आजाद, मौलाना कलीम नुरूी, हाजी हासिम, सहाब जाफरी, सरफराज अहमद, जबीउल्ला, अली अहमद, अतिकुर रहमान गद्दी ,नासीर, खुर्शीद अनवर, इरफान, शौकत अली मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें