बेरमो/रांची: भाजपा ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में विकास के नाम पर जनता के साथ सिर्फ छलावा किया. राज्य की रघुवर सरकार विकास के नाम पर सिर्फ बकवास कर रही है. एक साल पूर्व चुनाव के वक्त भाजपा का किया गया वादा कहीं भी धरातल पर उतरता नहीं दिख रहा है. ‘सबका साथ, सबका […]
बेरमो/रांची: भाजपा ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में विकास के नाम पर जनता के साथ सिर्फ छलावा किया. राज्य की रघुवर सरकार विकास के नाम पर सिर्फ बकवास कर रही है. एक साल पूर्व चुनाव के वक्त भाजपा का किया गया वादा कहीं भी धरातल पर उतरता नहीं दिख रहा है.
‘सबका साथ, सबका विकास’ तथा ‘पूर्ण बहुमत, संपूर्ण विकास’ के नारे मात्र खोखले साबित हुए हैं. उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो तथा पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी ने बुधवार को तेनुघाट अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. श्री मरांडी ने कहा कि विकास के नाम पर राज्य की जनता ने इस सरकार को पूर्ण बहुमत दिया. सत्ता में आते ही सरकार जनता से किये वादे को भूल गयी. इस सरकार ने संविधान की 10 वीं सूची की धज्जियां उड़ाते हुए पद व पैसे का लालच देकर छह विधायकों को अपने पाले में कर लिया. यह कहीं से भी विधि सम्मत नहीं, बल्कि गैरकानूनी तरीका सरकार ने अपनाया.
उन्होंने कहा कि एक साल में कहीं पर एक भी उद्योग नहीं लगा. जो उद्योग चल रहे थे, बंद हो गये. झारखंड में पूर्व में 49 हजार इंदिरा आवास स्वीकृत किये गये थे. 2015-16 के बजट में इसे घटा कर 42 हजार कर दिया गया. इस पर भी अभी तक कार्य शुरू नहीं हो सका है. श्री मरांडी ने कहा कि राज्य के विस्थापितों को आज तक न्याय नहीं मिला. उन्हें पुनर्वास करने की बात तो दूर, उसे उजाड़ने की तैयारी चल रही है.
गरीबों की कोई जगह नहीं
इस सरकार के एजेंडे में गरीबों की कोई जगह नहीं है. राज्य में सुरक्षा व न्याय नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. आये दिन हत्या, डकैती, लूट, बलात्कार, अपहरण, छिनतई की घटनाएं घटित हो रही हैं. उग्रवादी घटनाएं चरम पर हैं. लेवी दिये बगैर कोई कार्य नहीं होता है़ स्थानीयता के सवाल पर कहा कि इस मामले पर सरकार गंभीर नहीं है. मौके पर पूर्व विधायक डॉ सबा अहमद, झाविमो नेता काशीनाथ सिंह, डॉ सुरेंद्र राज, मंतोष सोरेन, गोरख प्रसाद सिन्हा, देवीलाल मिश्रा, दिलीप यादव, तपेश्वर ठाकुर आदि उपस्थित थे.