23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद के राज्य परिषद की हुई घोषणा, 17 को पटना जायेंगे

रांची: राजद के राज्य परिषद के सदस्यों की घोषणा कर दी गयी है़ पार्टी के महासचिव संजय कुमार सिंह यादव ने 81 विधानसभा के लिए राज्य परिषद के प्रतिनिधियों की घोषणा की है़ राज्य परिषद के ये सदस्य 17 जनवरी को पटना में आयोजित राष्ट्रीय महाधिवेशन में हिस्सा लेंगे़ राज्य परिषद के सदस्यों को प्रदेश […]

रांची: राजद के राज्य परिषद के सदस्यों की घोषणा कर दी गयी है़ पार्टी के महासचिव संजय कुमार सिंह यादव ने 81 विधानसभा के लिए राज्य परिषद के प्रतिनिधियों की घोषणा की है़ राज्य परिषद के ये सदस्य 17 जनवरी को पटना में आयोजित राष्ट्रीय महाधिवेशन में हिस्सा लेंगे़ राज्य परिषद के सदस्यों को प्रदेश महासचिव ने खुले अधिवेशन में पहुंचने का निर्देश दिया है़ .

राजमहल में सत्यनारयण यादव, बोरियो में गंगुआ मालतो, बरहेट में अमरनाथ ठाकुर, लिट्टीपाड़ा में गोपीन हेंब्रम, पाकुड़ में जॉन मेरी हेंब्रम, महेशपुर में जुएल मुरमू, शिकारीपाड़ा में सनातन मुरमू, दुमका में मो असलम परवेज, जामा में प्रवीर कुमार वर्मा, जरमुंडी में गौरव मिश्रा, नाला में खुर्शीद अंसारी, जामताड़ा में भूतनाथ यादव, मधुपुर में प्रो फणिभूषण यादव, सारठ में सुरेंद्र रवानी, देवघर में संजर मल्लिक, पोडैयाहाट में गोपाल सिंह, गोड्डा में गुलाब महतो, महागामा में जाहीद अंसारी, कोडरमा में गुलाम जिलानी, बरकट्ठा में मुनींद्र मेहता, बरही में अशोक कुमार चौरसिया, बड़कागांव में गिरधारी गोप, हजारीबाग मेें अर्जन यादव, धनवार में लखन ठाकुर, बगोदर में बालेश्वर विश्वकर्मा, जमुआ में ऐनामुल अंसारी, गांडेय में मिनाक्षी देवी, डुमरी में सोमर रजक, गिरिडीह में कैलाश यादव, गोमिया में मो एकराम, बेरमो में बढ़न गोप, बोकारो में सुरेंद्र गोप, चंदनक्यारी में राजेंद्र सिंह, सिंदरी में तारापदो धीवर, निरसा में विक्रम यादव, धनबाद में सुखदेव विद्रोही, झरिया में अवधेश यादव, टुंडी में शैयद इमरान कादरी, बाघमारा में बैजनाथ यादव, बहरागोड़ा में अंबिका बनर्जी, घाटशिला में शमीम भारती, पोटका में सन्नाउल्लाह अंसारी, विशुनपुर में जॉन लकड़ा, सिमडेगा में महावीर बड़ाइक, कोलेबीरा में बागमन खड़िया, लोहरदगा में मो इसलाम, रामगढ़ में अरुण राय, मांडू में शाहिद सिद्दीकी, सिमरिया में श्याम प्रसाद सिंह, चतरा में भोला प्रसाद, जगन्नाथपुर में प्रणय कुमार बबलू, मनोहरपुर में सतरूपा पांडेय, चक्रधरपुर में इम्तियाज वारसी, सिल्ली में परमेश्वर महतो, तमाड़ में सुरेंद्र प्रसाद, खिजरी में लाल काली शरण नाथ शाहदेव, रांची में डाॅ मनोज कुमार, हटिया में कैलाश यादव, कांके में अफरोज आलम, मांडर में मनोज पांडेय, खूंटी में चंद्रशेखर भगत, तोरपा में शैलेंद्र भगत, गुमला में देवचरण गोप, लातेहार में रवींद्र राम, जमेशदपुर पूर्वी में राधे प्रसाद यादव, जमशेदपुर पश्चिमी में मंजू शाह, इचागढ़ में अर्जुन यादव, सरायकेला में डीएन सिंह, खरसावां में योगेंद्र यादव, चाइबासा में कमलदेव सिंह, मंझगांव में अब्दुल मन्नान, मणिका में लक्ष्मण यादव, पांकी में मुमताज खान, डालटनगंज में अब्दुल खालिक, विश्रामपुर में अशोक पासवान, छत्तरपुर में सरताज अहमद, हुसैनाबाद में कलामउद्दीन खान, गढ़वा में राम वदन राम और भवनाथपुर में शंभु चंद्रवंशी को राज्य परिषद के सदस्य की जिम्मेवारी सौंपी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें