28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा सचिव 15 को करेंगी राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक, साइकिल की रिपोर्ट मांगी

रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता सचिव आराधना पटनायक ने राज्य में वित्तीय वर्ष 2015-16 में छात्राओं में साइकिल वितरण की रिपोर्ट मांगी है. वह 15 जनवरी को राज्य के जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी़ इस बैठक में उच्च विद्यालयों में चलायी जा रही योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की जायेगी़ बैठक के […]

रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता सचिव आराधना पटनायक ने राज्य में वित्तीय वर्ष 2015-16 में छात्राओं में साइकिल वितरण की रिपोर्ट मांगी है. वह 15 जनवरी को राज्य के जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी़ इस बैठक में उच्च विद्यालयों में चलायी जा रही योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की जायेगी़ बैठक के लिए 10 सूत्री एजेंडा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजा गया है़

बैठक में नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान की स्थिति, बालिका प्रोत्साहन योजना, वित्तीय वर्ष 2015-16 में साइकिल के लिए छात्राओं के खाते में राशि स्थानांतरण की स्थिति की समीक्षा की जायेगी़ सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को साइकिल वितरण के लिए उपलब्ध करायी गयी राशि, छात्राओं को खाते में दी गयी राशि, राशि देने के बाद साइकिल क्रय करने वाली व क्रय नहीं करनेवाली छात्राओं की संख्या की जानकारी देने को कहा गया है़ इसके लिए कारण बताने को कहा गया है़ कक्षा नौ से 12वीं की छात्राओं के पोशाक, किताब व कॉपी वितरण के लिए छात्राओं की संख्या जमा करने को कहा गया है़ जिले के उपायुक्त द्वारा अनुमोदित वैसे उच्च विद्यालय जिन्हें प्लस टू उच्च विद्यालय में अपग्रेड करना है, उन विद्यालयों की सूची जमा करने को कहा गया है़ शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुरूप अब तक कस्तूरबा विद्यालय व मॉडल स्कूल में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की स्थिति की समीक्षा बैठक में की जायेगी़ बैठक में शिक्षक पुरस्कार योजना, मेधा सह निर्धनता छात्रवृति के लिए उपलब्ध करायी गयी राशि वितरण समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की जायेगी़

15 दिसंबर तक का दिया गया था समय

शिक्षा विभाग द्वारा सामान्य वर्ग की कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्राओं को साइकिल देने की योजना है़ इसके लिए विभाग छात्राओं के बैंक खाता में राशि भेजता है़ साइकिल वितरण के लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को गत वर्ष ही राशि उपलब्ध करा दी गयी थी. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को 15 दिसंबर तक राशि छात्राओं के खाते में स्थानांतरित करने को कहा गया था़ राशि नहीं भेजने वाले जिला शिक्षा पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई शुरू करने की बात कही गयी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें