21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरे आजसू कार्यकर्ता उठायी, पलामू की समस्याएं

रांची: आजसू पलामू प्रमंडल के कार्यकर्ता मंगलवार को सड़क पर उतरे और पलामू की समस्याओं को लेकर राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल डॉ सैयद अहमद के नाम 21 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. आजसू कार्यकर्ताओं ने मांग की कि पलामू प्रमंडल को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाया जाये, किसानों के […]

रांची: आजसू पलामू प्रमंडल के कार्यकर्ता मंगलवार को सड़क पर उतरे और पलामू की समस्याओं को लेकर राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल डॉ सैयद अहमद के नाम 21 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. आजसू कार्यकर्ताओं ने मांग की कि पलामू प्रमंडल को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाया जाये, किसानों के बीच ऋण बांटा जाये, खाद-बीज और वैकल्पिक खेती की व्यवस्था की जाये.

इस अवसर पर पार्टी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि सरकार पलामू प्रमंडल के विकास के प्रति उदार नहीं है. पलामू के विकास के ही बिना झारखंड अधूरा है. वर्षो से पलामू की जनता सुखाड़, अकाल, पलायन, भूख से जूझ रही है. सरकार यहां की समस्या के प्रति संवेदनशील नहीं है. पार्टी महासचिव विनोद कुमार ने कहा कि पलामू में विकास योजनाएं धरातल पर नहीं उतर रही हैं.

विश्रमपुर विधानसभा के प्रभारी युगल पाल ने कहा कि पलामू में विकास नहीं पहुंच रहा है. किसान पानी के लिए त्रहि-त्रहि कर रहे हैं. संचालन अंचल किंगर ने किया. मौके पर हाजी रफीक अनवर, सतीश कुमार, विजय मेहता, बीके शुक्ला, रामाशीष यादव, शत्रुघA कुमार, वीरेंद्र कुशवाहा, इम्तियाज नज्मी, डॉ अनिल साव, वीरेंद्र पासवान, बरखा गाड़ी, सिराज अहमद, दीपू चौरसिया, लक्ष्मण राम, वशिष्ट कुमार मेहता, प्रमोद राम, कमलेश चंद्रवंशी सहित कई लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें