Advertisement
रांची में होल्डिंग टैक्स ढाई गुना बढ़ाने का प्रस्ताव
रांची नगर निगम ने बनाया है प्रस्ताव रांची : राजधानी में मकानों-घरों का होल्डिंग टैक्स ढाई गुना बढ़ाने का प्रस्ताव है. रांची नगर निगम ने यह प्रस्ताव तैयार किया है. इसके तहत प्रधान मुख्य सड़क के किनारे बने भवनों पर सालाना 3.60 पैसा प्रति वर्गफीट, मुख्य सड़क के किनारे बने भवनों पर सालाना 2.88 रुपये […]
रांची नगर निगम ने बनाया है प्रस्ताव
रांची : राजधानी में मकानों-घरों का होल्डिंग टैक्स ढाई गुना बढ़ाने का प्रस्ताव है. रांची नगर निगम ने यह प्रस्ताव तैयार किया है. इसके तहत प्रधान मुख्य सड़क के किनारे बने भवनों पर सालाना 3.60 पैसा प्रति वर्गफीट, मुख्य सड़क के किनारे बने भवनों पर सालाना 2.88 रुपये और अन्य सड़कों के किनारे बने भवनों पर सालाना 2.16 रुपये प्रति वर्गफीट की दर से होल्डिंग टैक्स वसूलने का प्रस्ताव है.
साेमवार काे नगर निगम बाेर्ड की बैठक में होल्डिंग टैक्स बढ़ाने के इस प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन पायी. 18 जनवरी निगम बोर्ड की विशेष बैठक बुलायी गयी है, जिसमें होल्डिंग टैक्स बढ़ाने के मुद्दे पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.
ऐसे की होल्डिंग टैक्स की गणना : मकानाें-घराें के लिए होल्डिंग टैक्स की गणना अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा तय किराया दर के आधार पर की गयी है. सरकार के निर्देश के आलोक में नगर निगम ने होल्डिंग टैक्स तय करने के लिए एसडीओ से किराया दर तय करने का अनुरोध किया था. सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के मुताबिक, शहर की सभी सड़कों को तीन वर्गाें में बांटा गया है. प्रधान मुख्य सड़क, मुख्य सड़क और सहायक सड़क. तीनों तरह की सड़कों पर तीन सबसे बढ़िया मकानों की सूची बनायी गयी. सूची एसडीओ को भेजी गयी. उनसे इन मकानाें के लिए निर्धारित किराये की राशि की जानकारी ली गयी.
एसडीओ ने प्रधान मुख्य सड़क किनारे बने अलग-अलग भवनों के लिए 14, 12 व 10 रुपये की दर से किराया निर्धारित कर नगर निगम को भेजी. निगम ने इस दर का प्रधान मुख्य सड़क के किनारे बने भवनों का औसत किराया 12 रुपये प्रति वर्गफीट माना. साथ ही इसका 2.5% यानी 30 पैसे प्रति वर्गमीटर प्रति माह की दर से होल्डिंग टैक्स तय किया. िफर प्रधान मुख्य सड़क के किनारे बने भवनों पर सालाना 3.60 पैसा प्रति वर्गफीट के हिसाब से होल्डिंग टैक्स वसूलने का प्रस्ताव तैयार किया है.
मुख्य सड़क के किनारे बने भवनों पर प्रधान मुख्य सड़क के लिए निर्धारित किराया दर का 80% यानी सालाना 2.88 रुपये प्रति वर्गफीट और अन्य सड़कों के किनारे बने भवनों के लिए किराया दर का 60% यानी सालाना 2.16 रुपये प्रति वर्गफीट की दर से होल्डिंग टैक्स वसूलने का प्रस्ताव पेश किया गया है.
ऐसे किया गया सड़काें का वर्गीकरण
प्रधान मुख्य सड़क : ऐसी सड़कें, जिसकी चौड़ाई 40 फीट से अधिक हो.
मुख्य सड़क : ऐसी सड़कें, जिसकी चौड़ाई 20-40 फीट तक हो.
अन्य सड़क : ऐसी सड़कें, जिसकी चौड़ाई 0-20 फीट तक हो.
अभी सालाना 1.60 पैसे प्रति वर्गफीट है होल्डिंग टैक्स
वर्तमान में होल्डिंग टैक्स सभी क्षेत्रों में समान रूप सेलागू है. होल्डिंग टैक्स की दर सालाना 1.60 पैसे प्रति वर्गफीट निर्धारित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement