Advertisement
अपर बाजार के बड़े भवनों के बेसमेंट की होगी जांच
घोषणा. निगम बोर्ड की बैठक में नगर आयुक्त ने कहा रांची : रांची नगर निगम अब अपर बाजार के बहुमंजिली इमारतों के बेसमेंट की जांच करेगा. जांच में यह देखा जायेगा कि कहीं नगर निगम से स्वीकृत नक्शे का विचलन करके बेसमेंट में दुकानें तो नहीं चलायी जा रही हैं. उक्त बातें सोमवार को निगम […]
घोषणा. निगम बोर्ड की बैठक में नगर आयुक्त ने कहा
रांची : रांची नगर निगम अब अपर बाजार के बहुमंजिली इमारतों के बेसमेंट की जांच करेगा. जांच में यह देखा जायेगा कि कहीं नगर निगम से स्वीकृत नक्शे का विचलन करके बेसमेंट में दुकानें तो नहीं चलायी जा रही हैं. उक्त बातें सोमवार को निगम बोर्ड की बैठक में नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कही. आयुक्त ने कहा कि अभी नगर निगम की ओर से मेन रोड के बहुमंजिली इमारतों की जांच की जा रही है.
जांच में बेसमेंट में अवैध निर्माण व विचलन पाये जानेवाले आठ बहुमंजिली इमारतों को नोटिस भी किया गया है. मेन रोड के भवनों की जांच के पश्चात निगम अपर बाजार के भवनों की जांच करेगा. बैठक की अध्यक्षता मेयर आशा लकड़ा ने की. बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, अपर नगर आयुक्त रामलखन गुप्ता, उप नगर आयुक्त राजेश कुमार, विद्यानंद शर्मा, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे.
अब नहीं मिलेगा निगम में किसी को एक्सटेंशन : बैठक में निगम से रिटायर किये गये सहायक अभियंता एसके ठाकुर को फिर से एक्सटेंशन देकर निगम में रखने के प्रस्ताव को पार्षदों ने खारिज कर दिया. पार्षदों ने कहा कि एक्सटेंशन के नाम पर खेल होता है. इसलिए एक्सटेंशन की इस पूरी प्रक्रिया को अब बंद किया जाये. इसकी जगह पर नये लोगों को काम सौंपा जाये.
बैठक की शुरुआत में वार्ड नंबर 16 की पार्षद नाजिमा रजा ने कहा कि उन्हें ऐसी सूचना मिली है कि 1998 से नगर निगम के जेनरल शाखा में सुशीला देवी नामक महिला कार्यरत है. यह महिला सुबह में आकर बायोमिट्रिक से हाजिरी बनाती है और फिर घर चली जाती है.
पिछले 17 सालों से इस महिला का यही रूटीन है. इसलिए आज उस महिला को इस बैठक में बुलाया जाये. पार्षद के इस आरोप पर नगर आयुक्त हतप्रभ रह गये. उन्होंने दो कर्मचारियों को संबंधित शाखा से सुशीला देवी को बुलाने का आदेश दिया. परंतु कर्मचारियों ने आकर कहा कि शाखा में सुशीला देवी नामक कोई महिला नहीं है. इधर पार्षद की शिकायत पर नगर आयुक्त ने कहा कि वह इस मामले की जांच करवायेंगे. अगर जांच में उपरोक्त बात सच निकली, तो उस महिला पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. जरूरत पड़े तो महिला के वेतन को भी रिकवर कराया जायेगा.
वार्ड कमेटी के गठन को नहीं मिली मंजूरी
नगर विकास विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में सोमवार को वार्ड कमेटी के गठन के प्रस्ताव को निगम के पार्षदों ने मंजूरी नहीं दी. पार्षदों ने अधिकारियों से कहा कि निगम के वार्ड के सीमांकन में ही काफी त्रुटि है. ऐसे में पहले वार्ड का सीमांकन बेहतर तरीके से हो, ताकि बाद में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. इसके बाद ही कमेटी का गठन किया जाना चाहिए.
एक सप्ताह में दें क्षेत्रवार डीप बोरिंग की सूची
नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने सभी पार्षदों से कहा कि गरमी के दिनों में पेयजल की गंभीर किल्लत न हो, इसके लिए अभी से उपायों की तलाश शुरू करनी होगी. इसके लिए सभी पार्षद एक सप्ताह में अपने-अपने वार्ड में कराये जानेवाले डीप बोरिंग की सूची उपलब्ध करायें.
अायुक्त ने कहा कि डीप बोरिंग के अलावा इस वर्ष गरमी से पूर्व हर वार्ड में पांच-पांच नये चापाकल निगम लगायेगा. आयुक्त ने कहा कि अगर किसी बोरिंग में 120 फीट में भी पानी नहीं निकलता है, तो उस चापाकल को मिनी एचवाइडीटी में कनवर्ट करते हुए उसमें मोटर लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement