25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए तैनात किये गये थे शहर में 1700 जवान, ऊंची इमारतों से रखी जा रही थी पैनी नजर

रांची: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की सुरक्षा में रविवार को राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही न हो, इसे लेकर सड़क से लेकर चौराहों तक और भवनों से लेकर फुटपाथ तक पुलिस की तैनाती की गयी थी. जिस रास्ते से राष्ट्रपति गुजरनेवाले थे, उसके इर्द-गिर्द […]

रांची: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की सुरक्षा में रविवार को राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही न हो, इसे लेकर सड़क से लेकर चौराहों तक और भवनों से लेकर फुटपाथ तक पुलिस की तैनाती की गयी थी.

जिस रास्ते से राष्ट्रपति गुजरनेवाले थे, उसके इर्द-गिर्द के भवनों के ऊपर भी सुरक्षा में जवानों को तैनात किया गया था. राजभवन से लेकर बीआइटी तक सड़क के दोनों ओर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. इतना ही नहीं, हथियारों से लैस जवानों की नजर हर एक व्यक्ति पर थी. इधर, शहर के सभी थानों क्षेत्रों के थानेदार भी अपने-अपने इलाके में गश्ती करते रहे.
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम और सुरक्षा को देखते हुए करीब 1700 जवानों की तैनाती की गयी थी. उनकी तैनाती की वजह से विधि-व्यवस्था की कहीं समस्या उत्पन्न नहीं हुई. सुरक्षा से संबंधित प्रत्येक गतिविधियों पर एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी डॉ जया राय लगातार माॉनिटरिंग करते रहे. वहीं विभिन्न स्थानों पर रविवार को सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों की भी चेकिंग हुई. यहां तक की राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल लोगों की भी तलाशी ली गयी. इधर, मुख्य मार्गों के अलावा मुहल्ले की गलियों में भी पुलिस की गश्त जारी थी. इस दौरान संदिग्ध दिखनेवाले लोगों की पुलिस ने कई स्थानों पर तलाशी भी ली, ताकि सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो. वहीं एसएसपी भी अफसरों से दिन भर सुरक्षा संबंधी जानकारी लेते रहे और उन्हें आवश्यक निर्देश भी देते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें