12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश: ग्रामीणों ने खूंटी-चाईबासा पथ को पांच घंटे जाम रखा, ठेकेदार की पत्थर से कुचल कर हत्या

खूंटी: मुरहू बस्ती निवासी ठेकेदार अजय प्रसाद (28) की रविवार की सुबह बम्हनी स्थित निर्माणाधीन पुल के समीप अपराधियों ने सिर को पत्थर से कूचल कर हत्या कर दी. अजय ने 1.60 करोड़ रुपये की लागत से बम्हनी में पुल निर्माण का ठेका लिया था. जानकारी के अनुसार अजय प्रसाद सुबह आठ बजे मोटरसाइकिल से […]

खूंटी: मुरहू बस्ती निवासी ठेकेदार अजय प्रसाद (28) की रविवार की सुबह बम्हनी स्थित निर्माणाधीन पुल के समीप अपराधियों ने सिर को पत्थर से कूचल कर हत्या कर दी. अजय ने 1.60 करोड़ रुपये की लागत से बम्हनी में पुल निर्माण का ठेका लिया था. जानकारी के अनुसार अजय प्रसाद सुबह आठ बजे मोटरसाइकिल से मुरहू स्थित अपने घर से पुल निर्माण कार्य देखने साईट गये थे. 8.30 बजे वे साइट पर जेसीबी चालक को मिट्टी भरने का निर्देशदे रहे थे.

इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और अजय से बात करने लगे. तभी किसी बात को लेकर उनके बीच बहस होने लगी. इसके बाद अजय वहां से पैदल भागने लगे. अपराधियों ने पीछे से उन पर गोली चलायी, लेकिन वे बच गये. भागने के क्रम में अजय गिर गये. मौके पर पहुंचे अपराधियों ने पत्थर से सिर कुचल कर अजय की हत्या कर दी. घटना के अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भाग निकले.

लोगों ने किया रोड जाम

घटना की सूचना परिजनों ने मुरहू थाना जा कर दी, लेकिन पुलिस विलंब से घटनास्थल पर पहुंची. इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुरहू मेन रोड व खूंटी-चाईबसा मुख्य पथ को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने सड़क पर जगह-जगह टायर जला दिया. इसी बीच वहां एक एंबुलेंस पहुंची. चावल, मुर्गा समेत अन्य सामान लदा था. आक्रोशित ग्रामीणों ने एंबुलेंस को पलट दिया. उनका कहना था कि जरूरत के समय मुरहू में एंबुलेंस नहीं मिलती है. वहीं एंबुलेंस से पिकनिक का सामान ढ़ोया जा रहा है.

एक युवक को हिरासत में लिया

सड़क जाम की सूचना मिलने पर डीसी प्रसाद कृष्ण बाघमारे, एसपी अनीश गुप्ता, एसडीओ नीरज कुमारी, एएसपी पीआर मिश्र, कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र गागराई, एसडीपीओ दीपक शर्मा, निरीक्षक कमल किशोर, थानेदार खूंटी अरुण दुबे, सीओ रश्मि लकड़ा समेत कई अधिकारी मुरहू पहुंचे. ग्रामीण हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने व मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग पर अड़े थे. डीसी ने ग्रामीणों को बताया कि शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने और मृतक के आश्रितों को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. दोपहर तीन बजे ग्रामीणों ने जाम हटा लिया. पुलिस को शक है कि मामला लेवी या फिर आपसी रंजीश का हो सकता है. पुलिस की तीन टीमें अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें