27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में भी होगी वायु सेना की भरती रैली

रांची : रांची के बाद बोकारो में वायु सेना की भरती रैली आयोजित की जायेगी़ विंग कमांडर अनिल मैंदर्गी ने कला, संस्कृति, खेल, राजस्व व भूमि सुधार मंत्री अमर कुमार बाउरी को यह आश्वासन दिया. मंत्री एयर मैन की बहाली देखने के लिए शनिवार को माेरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम पहुंचे थे. मंत्री ने […]

रांची : रांची के बाद बोकारो में वायु सेना की भरती रैली आयोजित की जायेगी़ विंग कमांडर अनिल मैंदर्गी ने कला, संस्कृति, खेल, राजस्व व भूमि सुधार मंत्री अमर कुमार बाउरी को यह आश्वासन दिया. मंत्री एयर मैन की बहाली देखने के लिए शनिवार को माेरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम पहुंचे थे. मंत्री ने कहा कि भारतीय वायु सेना का प्रयास झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए उपहार की तरह है़ .
उन्होंने भारतीय वायु सेना की बहाली बोकारो में भी कराने की इच्छा जतायी़ मौके पर विंग कमांडर अनिल मैंदर्गी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे बोकारो में भी भरती रैली आयोजित करेंगे़, लेकिन इसमें सात-आठ महीना लग जायेगा़ श्री मैंदर्गी ने बताया कि रांची में केवल 15 जिलों के लिए मेडिकल असिस्टेंट की भरती रैली आयोजित की गयी है. बोकारो में पूरे झारखंड के 24 जिलों के लिए सभी ट्रेड की भरती रैली आयोजित की जायेगी. झारखंड व बिहार में दसवें वायु सैनिक चयन केंद्र , एयर फाेर्स स्टेशन बिहटा, पटना द्वारा भरती रैली आयोजित की जाती है़ गौरतलब है कि मोरहबादी के बिरसा मुंडा फुटबाॅल स्टेडियम में भारतीय वायु सेना के एयर मैन मेडिकल असिस्टेंट भरती रैली आठ से 14 जनवरी तक आयोजित की गयी है़
कुल 1200 अभ्यर्थियों का हुआ रजिस्ट्रेशन
शुक्रवार व शनिवार को मिला कर 1200 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है़ शुक्रवार को जिन अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ उनकी लिखित परीक्षा 11 जनवरी व शारीरिक परीक्षा 12 जनवरी को आयोजित की जायेगी. जिनका रजिस्ट्रेशन शनिवार को हुआ है उनकी लिखित परीक्षा 13 जनवरी व शारीरिक परीक्षा 14 जनवरी को होगी. सभी परीक्षाओं के तुरंत बाद रिजल्ट दिया जायेगा़ वहीं उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए चयनित किया जायेगा़.
11 व 13 जनवरी को भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
विंग कमांडर अनिल मैंदर्गी ने बताया कि जो अभ्यर्थी छूट गये हैं वे लिखित परीक्षा के दिन 11 व 13 जनवरी को मोरहाबादी के फुटबॉल स्टेडियम में आकर सुबह सात बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. आठ बजे से लिखित परीक्षा शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें