Advertisement
मुख्यालय ने चतरा एसपी से मांगी रिपोर्ट, क्यों नहीं पकड़ा गया ब्रजेश गंझू
रांची: टीपीसी के सुप्रीमो ब्रजेश गंझू के पंचायत समिति सदस्य चुने जाने पर पुलिस मुख्यालय ने चतरा के एसपी सुरेंद्र कुमार झा से रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों के मुताबिक मुख्यालय ने चतरा एसपी को भेजे गये पत्र में कहा है कि टीपीसी के सुप्रीमो गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ ब्रजेश गंझू ने लावालौंग से पंचायत समिति […]
रांची: टीपीसी के सुप्रीमो ब्रजेश गंझू के पंचायत समिति सदस्य चुने जाने पर पुलिस मुख्यालय ने चतरा के एसपी सुरेंद्र कुमार झा से रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों के मुताबिक मुख्यालय ने चतरा एसपी को भेजे गये पत्र में कहा है कि टीपीसी के सुप्रीमो गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ ब्रजेश गंझू ने लावालौंग से पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन किया. निर्विरोध जीता और सरकार के अधिकारी से जीत का सर्टिफिकेट भी लिया. जब यह सब हो रहा था, तब उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. ब्रजेश गंझू को गिरफ्तार नहीं करने के लिए कौन जिम्मेदार हैं.
मुख्यालय ने चतरा के एसपी सुरेंद्र झा से पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी अभियान एसएन प्रधान ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर पिछले दिनों मुख्यालय में बैठक हुई थी. बैठक के बाद स्पेशल ब्रांच के एडीजी को चतरा एसपी से रिपोर्ट मांगने का निर्देश दिया गया था. उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले चतरा के एसपी ने वहां के डीसी को पत्र लिख कर ब्रजेश गंझू के निर्वाचन की जांच का आग्रह किया था. एसपी ने पत्र में कहा है कि पुलिस की जांच में यह बात साबित हो चुकी है कि ब्रजेश गंझू ने नामांकन के वक्त अपना उपनाम छिपाया. अपने ऊपर दर्ज प्राथमिकी भी छिपायी. इसलिए मामले की जांच कर कार्रवाई की जाये.
एक लाख का इनामी है ब्रजेश गंझू
ब्रजेश गंझू उग्रवादी संगठन टीपीसी का सुप्रीमो है. इस संगठन को सरकार ने प्रतिबंधित कर रखा है. ब्रजेश गंझू पर सरकार ने एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी है. उसके खिलाफ चतरा के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. इन सबके बाद भी उसने वर्ष 2010 के पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य के रूप में चुनाव जीता था. इस बार चुनाव में उसने लावालौंग से पंचायत समिति सदस्य के रूप में चुनाव लड़ा और निर्विरोध जीत दर्ज की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement