रांचीः राज्य भर में ग्रामीण पुलों के निर्माण का काम ठप हो जायेगा, क्योंकि इसका पैसा खत्म हो गया है. हालांकि अभी निर्माण कार्य धीमा हो गया है. और कुछ दिनों तक राशि नहीं मिली, तो सारा काम रोक दिया जायेगा. इसे लेकर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल परेशान है.
सूत्रों का कहना है कि अभी 25 करोड़ रुपये से ज्यादा का डिमांड विभिन्न प्रमंडलों से है. यानी इतनी राशि ठेकेदारों को भुगतान करनी है, पर विभाग के पास पैसा भी नहीं है.
बजट का पैसा भी नहीं मिल रहा: जानकारी के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष में विभाग का बजट 305 करोड़ रुपये का है. इसमें से 151 करोड़ रुपये पहले ही खर्च हो गये हैं. शेष 154 करोड़ रुपये में से अबतक मात्र 84 करोड़ रुपये विभाग को मिले हैं. यह पैसा भी ठेकेदारों को भुगतान कर दिया गया है. पैसा खत्म हो जाने के बाद विभाग ने अनुपूरक बजट से 70 करोड़ की मांग की है, पर वित्त विभाग ने मात्र 21 करोड़ देने पर सहमति जतायी है, जबकि मौजूदा डिमांड ज्यादा का है.