24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास योजनाओं पर 50 % राशि हुई खर्च

रांची : चालू वित्तीय वर्ष के दौरान दिसंबर माह तक विकास योजनाओं पर 15258.36 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं. यह योजना आकार का 49.33 प्रतिशत है. खर्च के साथ ही राजस्व वसूली में भी पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 22.16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वित्त सह योजना विभाग के प्रधान सचिन अमित […]

रांची : चालू वित्तीय वर्ष के दौरान दिसंबर माह तक विकास योजनाओं पर 15258.36 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं. यह योजना आकार का 49.33 प्रतिशत है. खर्च के साथ ही राजस्व वसूली में भी पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 22.16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वित्त सह योजना विभाग के प्रधान सचिन अमित खरे द्वारा की गयी समीक्षा के दौरान इस बात की जानकारी मिली है.
उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान विकास योजनाओं पर किया गया खर्च पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले दो गुना है. चालू वित्तीय वर्ष में कुल योजना आकार 30931.40 करोड़ रुपये का है. राज्य में गैर योजना मद में दिसंबर माह तक 12734.84 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. अब तक कुल बजट में से 50.44 प्रतिशत राशि खर्च की जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि दिसंबर माह तक सभी राजस्व विभागों ने कुल 9998.21 करोड़ रुपये की वसूली की है. पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान इसी अवधि तर 8220.77 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी. पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले खान भूतत्व विभाग के राजस्व में 57.91 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें