Advertisement
सीएम ने की भगवान जगन्नाथ की पूजा
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पुरी में सीएम से मुलाकात की रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार की सुबह पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना की. उन्होंने राज्य की खुशहाली की कामना की. वहां जमशेदपुर भाजपा के 225 कार्यकर्ता भी हैं. सीएम ने सबके साथ पुरी का भ्रमण भी किया. केंद्रीय […]
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पुरी में सीएम से मुलाकात की
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार की सुबह पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना की. उन्होंने राज्य की खुशहाली की कामना की. वहां जमशेदपुर भाजपा के 225 कार्यकर्ता भी हैं. सीएम ने सबके साथ पुरी का भ्रमण भी किया.
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी एक कार्यक्रम के सिलसिले में पुरी गये हुए थे. उन्हें जब पता चला कि सीएम पुरी आये हुए हैं, तब उन्होंने सीएम से मुलाकात की. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत भी हुई. गौरतलब है कि श्री प्रधान भी ओड़िशा से ही हैं. श्री प्रधान ने ओड़िशा की खूबियों के बारे में सीएम को जानकारी दी. बाद में स्थानीय भाजपा के नेताओं ने भी सीएम से मुलाकात की.
पुरी के शंकराचार्य से मिले सीएम
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद जी महाराज से शुक्रवार को पुरी में मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने शंकराचार्य से आशीवार्द लिया. शंकराचार्य ने उन्हें राज्य की बेहतरी और जनता के हित के लिए काम करने का आशीर्वाद दिया.
सीएम आज लौटेंगे : मुख्यमंत्री रघुवर दास नौ जनवरी की सुबह पुरी से रांची लौट आयेंगे. वह दिन के 1.45 बजे एयरपोर्ट जायेंगे. जहां राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे. सीएम शाम 6.25 बजे ऑड्रे हाउस में राष्ट्रपति के साथ आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement