Advertisement
चार चोर गिरफ्तार, पुलिस ने किया कई घटनाओं का खुलासा
वारदात.पुलिस की कार्रवाई, परेशान लोगों को मिली राहत रांची : सदर थाना क्षेत्र में दर्जनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह में शामिल चार अपराधियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में चोरी का सामान खरीदनेवाला एक व्यक्ति भी शामिल है. जिन अपराधियों […]
वारदात.पुलिस की कार्रवाई, परेशान लोगों को मिली राहत
रांची : सदर थाना क्षेत्र में दर्जनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह में शामिल चार अपराधियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों में चोरी का सामान खरीदनेवाला एक व्यक्ति भी शामिल है. जिन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें कोकर चून्ना भट्टा निवासी अभय सिंह, दीपाटोली बांधगाड़ी निवासी अमरनाथ विश्वकर्मा, पप्पू सिंह उर्फ संतोष, महुआटोली गाड़ी गांव निवासी अजय कुमार सोनी शामिल हैं. वहीं चोरी का सामान खरीदनेवाला अनिल कुमार सोनी शामिल है़ पुलिस के अनुसार अपराधियों के पास से लाखों के गहने समेत दो एलसीडी टीवी, 10 व 20 रुपये के नेपाली नोट, तीन बाइक, साबुन-सर्फ, गैस सिलिंडर, बैग व सूटकेस बरामद किये गये हैं.
सिटी एसपी डॉ जया राय ने बताया कि पांच व सात जनवरी को हुई चोरी की जांच करने के दौरान अभय सिंह, अजय व संतोष सिंह को पुलिस ने एक बाइक पर एलसीडी व लैपटॉप लेकर जाते हुए देखा.
संदेह होने पर उन्हें रोक पूछताछ की गयी. कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि वह सामान चोरी की है. बाद में पुलिस ने दोनों को पहले हिरासत में लिया. थाने में उनसे पूछताछ की गयी. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया, जिसके बाद अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और चोरी के सामान बरामद किये गये. पुलिस के अनुसार लोगों को चोरी से राहत मिली है.
पहले रेकी करते थे, बाद में चोरी
पुलिस के अनुसार अपराधियाें ने बताया कि वे खाली घरों को निशाना बनाते थे. पहले घर की निगरानी व जानकारी हासिल करते थे और रात में घर का ताला तोड़ चोरी करते थे.
सिटी एसपी ने बताया कि सैनिक कॉलोनी निवासी सूबेदार शिव बालक सिंह के घर गत 19 नवंबर को अपराधियों ने चोरी की थी, वहीं शराब का भी सेवन किया था. उस घर से चोरी गये सामानों की बरामदगी कर ली गयी है. मौके पर सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, सदर इंस्पेक्टर भोला प्रसाद सिंह, खेलगांव व बीआइटी ओपी प्रभारी आनंद किशोर भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement