17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति शुरू

कस्तूरबा विद्यालय. प्लस टू स्तर पर साइंस व कॉमर्स की पढ़ाई होगी उच्च योग्यताधारी शिक्षक भेजे जा रहे विद्यालय जल्द से जल्द योगदान देने का निर्देश कस्तूरबा स्कूलों में नहीं हैं स्थायी शिक्षक, कांट्रैक्ट शिक्षक के भरोसे पढ़ाई रांची : राज्य के कस्तूरबा विद्यालय में कक्षा नौ से 12 वीं तक की पढ़ाई के लिए […]

कस्तूरबा विद्यालय. प्लस टू स्तर पर साइंस व कॉमर्स की पढ़ाई होगी
उच्च योग्यताधारी शिक्षक भेजे जा रहे विद्यालय
जल्द से जल्द योगदान देने का निर्देश
कस्तूरबा स्कूलों में नहीं हैं स्थायी शिक्षक, कांट्रैक्ट शिक्षक के भरोसे पढ़ाई
रांची : राज्य के कस्तूरबा विद्यालय में कक्षा नौ से 12 वीं तक की पढ़ाई के लिए सरकारी विद्यालय के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है़ रांची जिले के 13 कस्तूरबा विद्यालय में 48 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है़ प्रतिनियुक्त शिक्षकों को जल्द से जल्द संबंधित विद्यालय में योगदान देने के लिए कहा गया है़
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निर्देश जारी किया गया है़ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्लस टू स्तर पर अब तक केवल कला संकाय की पढ़ाई होती थी़ शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2015-16 से विद्यालयों में प्लस टू स्तर पर साइंस व कॉर्मस की पढ़ाई शुरू की है़ विद्यालय में साइंस व कार्मस के शिक्षक नहीं थे़
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को कस्तूरबा विद्यालय में सरकारी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के आदेश दिये थे़ कस्तूरबा विद्यालय में कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होती है़ कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई भारत सरकार के सहयोग से होती है, जबकि कक्षा नौ से 12वीं तक की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार वहन करती है़ कक्षा नौ से 12वीं तक की पढ़ाई राज्य सरकार के स्तर से शुरू की गयी है़
राज्य में 203 कस्तूरबा विद्यालय : राज्य में कुल 203 कस्तूरबा विद्यालय है़ विद्यालयों में आवश्यकता अनुरूप शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है़ कुछ विद्यालयों में पांच शिक्षकों तक की प्रतिनियुक्ति की गयी है़
विद्यालयों में अपग्रेड उच्च विद्यालय में नियुक्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है़ गत वर्ष राज्य के 338 अपग्रेड उच्च विद्यालय में 1700 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी़ इनमें कुछ अपग्रेड उच्च विद्यालय में छात्रों की संख्या काफी कम है़ ऐसे विद्यालयों से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति अपग्रेड उच्च विद्यालय में की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें