25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी के सेवानिवृत्त कर्मी व उनकी पत्नी के साथ मारपीट

एचइसी प्रबंधन नहीं कर रहा है कार्रवाई मारपीट करनेवाला एचइसी में ही कार्यरत रांची : एचइसी के सेवानिवृत्त कर्मी बनारसी सिंह, उनकी पत्नी और नाती के साथ सुरेश कुमार जायसवाल द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर बनारसी सिंह ने एचइसी प्रबंधन, राज्य मानवाधिकार आयोग व थाने में लिखित शिकायत […]

एचइसी प्रबंधन नहीं कर रहा है कार्रवाई
मारपीट करनेवाला एचइसी में ही कार्यरत
रांची : एचइसी के सेवानिवृत्त कर्मी बनारसी सिंह, उनकी पत्नी और नाती के साथ सुरेश कुमार जायसवाल द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर बनारसी सिंह ने एचइसी प्रबंधन, राज्य मानवाधिकार आयोग व थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. भुक्तभोगी के अनुसार इस मामले में एचइसी प्रबंधन कार्रवाई नहीं कर रहा है़, जबकि मारपीट करनेवाला एचइसी में ही कार्यरत है़
जानकारी के अनुसार बनारसी सिंह सेक्टर दो स्थित एचइसी के क्वार्टर (नंबर सीडी-405/3) में रहते हैं.उनके अनुसार मिडल फ्लोर बनारसी सिंह के नाम लीज पर है, जबकि ऊपरी तल्ला सुरेश कुमार जायसवाल को आवंटित है़ लीज एग्रीमेंट के तहत छत का अाधा हिस्सा बनारसी सिंह को, जबकि आधा हिस्सा सुरेश जायसवाल को उपयोग के लिए मिला है. आरोप है कि जब भी बनारसी सिंह छत पर कपड़ा आदि सूखने देते हैं, सुरेश जायवाल उसे फेंक देते हैं.
विरोध करने पर मारपीट करते हैं. गत 24 दिसंबर को भी उनलोगों ने बनारसी प्रसाद की पत्नी के साथ मारपीट की़ विरोध करने पर असामाजिक तत्वों को बुला लिया, जिसके बाद उनसे और उनकी पत्नी से मारपीट की गयी. उन लोगों ने नाती को भी पीटा. इधर, धुर्वा पुलिस का कहना है कि धारा-107 लगाये जाने के बाद अब यदि आरोपी मारपीट करता है, तो शांति भंग करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें