Advertisement
सीएम की घोषणाओं पर 15 फरवरी तक रिपोर्ट दें
सीएस ने विभागीय सचिवों के साथ बैठक की, बोले आवासीय विद्यालयों के संचालन में स्वयं सहायता समूहों को शामिल करें रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने मुख्यमंत्री द्वारा योजनाओं के संबंध में की गयी घोषणाओं के अनुपालन की रिपोर्ट देने के लिए समय निर्धारित किया है. उन्होंने योजना की अद्यतन स्थिति पर प्रतिवेदन तैयार […]
सीएस ने विभागीय सचिवों के साथ बैठक की, बोले
आवासीय विद्यालयों के संचालन में स्वयं सहायता समूहों को शामिल करें
रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने मुख्यमंत्री द्वारा योजनाओं के संबंध में की गयी घोषणाओं के अनुपालन की रिपोर्ट देने के लिए समय निर्धारित किया है. उन्होंने योजना की अद्यतन स्थिति पर प्रतिवेदन तैयार कर 15 फरवरी तक सौंपने का निर्देश सभी विभागों को दिया. विभागीय सचिवों के साथ बैठक करते हुए श्री गौबा ने बजट और योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की.
मुख्य सचिव ने आवासीय विद्यालयों के संचालन में स्वयं सहायता समूह को शामिल करने का निर्देश दिया. आवासीय विद्यालयों का अपग्रेडेशन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की तर्ज पर किये जाने की सलाह दी. कहा कि आगामी बजट में उपबंधित करने के लिए विभाग को कार्ययोजना तैयार करना चाहिए.
उन्होंने कम खर्च करने वाले विभागों को फरवरी के पहले सप्ताह तक स्थिति सुधारने की बात कही. मुख्य सचिव के समक्ष विभागों ने पाॅवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अब तक किये गये कार्यों के बारे में बताया. स्कूली शिक्षा विभाग, गृह विभाग, नगर विकास विभाग, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, कृषि, पशुपालन विभाग, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग व अन्य विभागों ने पाॅवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन किया. बैठक में अपर मुख्य सचिव एनएन पांडेय, वित्त सचिव अमित खरे, पथ निर्माण सचिव राजबाला वर्मा, नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह, स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर,
डीजीपी डीके पांडेय, ऊर्जा सचिव एसकेजी रहाटे, कृषि सचिव डाॅ नितिन कुलकर्णी, कल्याण सचिव राजीव अरुण एक्का, खाद्य आपूर्ति सचिव विनय चौबे सहित कई विभागों के सचिव उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement