Advertisement
कंप्यूटर से डिजाइन बनाना सीखेंगे बुनकर
रांची : झारक्राफ्ट द्वारा बुनकरों को कंप्यूटर के जरिये वस्त्र डिजाइनिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए रेशम संस्थान हेहल में प्रशिक्षण केंद्र आरंभ किया गया है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार शनिवार को दिन के 11 बजे प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे. रांची के साथ-साथ यह प्रशिक्षण केंद्र सरायकेला, लातेहार, हजारीबाग व देवघर […]
रांची : झारक्राफ्ट द्वारा बुनकरों को कंप्यूटर के जरिये वस्त्र डिजाइनिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए रेशम संस्थान हेहल में प्रशिक्षण केंद्र आरंभ किया गया है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार शनिवार को दिन के 11 बजे प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे. रांची के साथ-साथ यह प्रशिक्षण केंद्र सरायकेला, लातेहार, हजारीबाग व देवघर में भी आरंभ हो रहा है.
दो साल में 400 बुनकर प्रशिक्षित होंगे
झारक्राफ्ट एमडी एटी मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार के आइटी मंत्रालय द्वारा यह योजना आरंभ की गयी है. इसके तहत छह माह का प्रशिक्षण कोर्स होगा. एक सेंटर में 20-20 बुनकरों को प्रशिक्षण दिये जायेंगे. दो साल में 400 बुनकरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
श्री मिश्रा ने बताया कि बुनकर कंप्यूटर से वस्त्रों के आधुनिक डिजाइन तैयार करेंगे. अभी यह कोर्स केवल झारखंड और ओड़िशा में आरंभ हुआ है. झारखंड में पांच सेंटर और ओड़िशा में चार सेंटर खोल गये हैं. अच्छे डिजाइन को भारत सरकार अपनी वेबसाइट पर डालेगी. जो भी इस डिजाइन को लेना चाहेंगे, उन्हें इसकी कीमत अदा करनी होगी. जो भी कीमत मिलेगी वह डिजाइन तैयार करने वाले के हिस्से में जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement