Advertisement
गढ़वा के रंका में गाड़ी रोक कर ठेकेदार से एक लाख की लूट
अनगड़ा/सिकिदिरी़ : ग्रामीण कार्य विभाग से 10 करोड़ की लागत से अनगड़ा प्रखंड में बननेवाली छह सड़कों का शिलान्यास गुरुवार को किया गया. सांसद रामटहल चौधरी व विधायक रामकुमार पाहन ने सिकिदिरी मुख्य पथ से भंडारटोली तक, गजरकाहा से कारीबुदा तक, बदरी से कुच्चू तक, हुंडरूफॉल पथ से सिरका नयाटोली तक, चिलदाग सतिमेला से बहैराटांड़ […]
अनगड़ा/सिकिदिरी़ : ग्रामीण कार्य विभाग से 10 करोड़ की लागत से अनगड़ा प्रखंड में बननेवाली छह सड़कों का शिलान्यास गुरुवार को किया गया. सांसद रामटहल चौधरी व विधायक रामकुमार पाहन ने सिकिदिरी मुख्य पथ से भंडारटोली तक, गजरकाहा से कारीबुदा तक, बदरी से कुच्चू तक, हुंडरूफॉल पथ से सिरका नयाटोली तक, चिलदाग सतिमेला से बहैराटांड़ तक पथ एवं लुपुंगढीपा से तिलैयाजारा तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
इस अवसर पर सांसद चौधरी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है. हर गांव में सड़क, पुल-पुलिया, पेयजल व सिंचाई के साधन एवं रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं.
उन्होंने विकास कार्यों में सहयोग करने का आह्वान किया़ विधायक पाहन ने कहा कि विकास कार्यों में गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी़ ग्रामीण अपनी निगरानी में बेहतर सड़कों का निर्माण करायें. निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर तुरंत सूचना दें.
मौके पर इइ अमरेंद्र कुमार, एइ इसराइल मंसूरी, जेइ चंद्रचूड़ सिंह, राजेंद्र शाही मुंडा, जैलेंद्र कुमार, जाकीर खान, पारसनाथ भोगता, अजय महतो, राजू प्रमाणिक, सिकंदर अंसारी, सुरेंद्र महतो, नंदलाल राम, कामेश्वर चौधरी, दिलीप चौधरी, श्रवण, कामेश्वर, पंचमी, अनिता व बालेश्वर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement