Advertisement
जिला परिषद अध्यक्ष के लिए लग रही बोली
झारखंड : पैसे-गाड़ी के पैकेज का ऑफर जिला परिषद अध्यक्ष पद पर कब्जा करने के लिए न सिर्फ पैसे-गाड़ी का प्रलोभन दिया जा रहा है बल्कि सदस्यों को धमकी तक दी जा रही है. सदस्यों को अपने पक्ष में बरकरार रखने के लिए राज्य के बाहर भी घुमाने ले जाया गया है. बड़ी राशि खर्च […]
झारखंड : पैसे-गाड़ी के पैकेज का ऑफर
जिला परिषद अध्यक्ष पद पर कब्जा करने के लिए न सिर्फ पैसे-गाड़ी का प्रलोभन दिया जा रहा है बल्कि सदस्यों को धमकी तक दी जा रही है. सदस्यों को अपने पक्ष में बरकरार रखने के लिए राज्य के बाहर भी घुमाने ले जाया गया है. बड़ी राशि खर्च कर, खरीद-फरोख्त कर अगर कोई अध्यक्ष बनता है , तो भविष्य में वह जनता के पैसे का दुरुपयोग ही करेगा, इस बात की आशंका रहेगी. ऐसे में शायद भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पायेगा.
चल रहा है सैर-सपाटे का भी दौर
रांची : जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरगरमी तेज है़ बड़े-बड़े दावं चले जा रहे है़ परदे के पीछे राजनीतिक पार्टियों ने भी ताकत लगायी है़ खबर है कि अध्यक्ष के चुनाव में पैसे और गाड़ी का प्रलोभन दिया जा रहा है़ पैसे आैर गाड़ी के भी पैकेजे दिये जा रहे हैं.
सूचना के मुताबिक, राज्य के एक गैर आरक्षित जिला में अध्यक्ष पद के लिए जिला परिषद सदस्यों को 35 लाख रुपये और एक एसयूवी का भी प्रलोभन दिया जा रहा है़ सरकारी तंत्र ने भी सरकार को सूचना दी है कि हजारीबाग में एक-एक गाड़ी और छह अंकों में राशि का प्रलोभन दिया जा रहा है़ चतरा में जिला परिषद सदस्यों काे प्रलाेभन के साथ धमकी भी दी जा रही है़ सरकारी तंत्र ने जिला परिषद के सदस्यें के अपहरण की आशंका पहले ही जता दी थी़ उल्लेखनीय है कि राज्य में 7 से 19 जनवरी तक जिलों में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हाेना है़
इधर, जिप सदस्यों को मनाने के लिए हर हथकंडे अपनाये जा रहे है़ं अध्यक्ष पद के दावेदार जिप सदस्यों के सैर-सपाटे का भी ख्याल रख रहे है़ं अपने समर्थक जिप सदस्यों को राज्य से बाहर ले जा रहे है़ं दो जिलाें के जिप सदस्य दीघा और पुरी के सैर पर है़
एक जिला के दावेदार ने 8-10 जिप सदस्यों को पुरी में मौज-मस्ती का पूरा जिम्मा उठाया है़ बोकारो, रामगढ़, धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग, रांची, चतरा, खूंटी, गोड्डा जैसे जिलों में जिप अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मोल-भाव की सूचना है़ इन जिलों में पैसेवाले और रसूखदार लोग दौड़ में शामिल है़ं
सांसद-विधायक भी लगा रहे ताकत : जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर सांसद-विधायक अपने चहेते को बैठाने की कोशिश कर रहे है़ं इसके लिए जिप सदस्यों को सांसद-विधायक भी मनाने में लगे है़ं समर्थक जिला परिषद के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे है़ं रांची, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, चतरा, गोड्डा, देवघर सहित कई जिलों में एक ही दल के विधायक जिप अध्यक्ष के चयन को लेकर आमने-सामने भी है़ं अपने-अपने जिला में सांसद-विधायक नजदीकी को जिम्मेवारी दे कर राजनीतिक पैठ बढ़ाने की कोशिश में है़ं इसके साथ ही राजनीतिक दल के समर्थक जिला परिषद सदस्यों को गोलबंद करने की कोशिश चल रही है़
है अॉफर- गाड़ी चाहिए या पैसा
धनबाद जिला परिषद के अध्यक्ष का चुनाव नौ जनवरी को है. इसको लेकर सदस्यों की खरीद -फरोख्त की सूचना है. एक सदस्य ने बताया कि एक-एक सदस्य पर 21 लाख रुपये तक की बोली पहुंच गयी है. इस राशि से यदि कोई चारपहिया वाहन लेते हैं, तो उसका पैसा काट कर शेष राशि दी जायेगी. अभी तक जो नाम सामने आये हैं, उसके अनुसार कांग्रेस नेता विजय सिंह के भाई अशोक कुमार सिंह , झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के करीबी दुर्योधन चौधरी व रोबिन गोराईं अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं. तीनों ही सदस्यों को अपने-अपने पक्ष में गोलबंद करने में लगे हुए हैं. बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो खुल कर अपने स्वजातीय सदस्य रोबिन गोराईं के पक्ष में खड़े हैं. रोबिन निरसा की फायर ब्रांड मुखिया कही जानेवाली अनिता गोराईं के पति हैं. गत विधानसभा चुनाव में अनिता ने चौंकानेवाला मत लाकर निरसा की राजनीति में चर्चित हुई हैं. चर्चा है कि अशोक सिंह के पक्ष में निरसा विधायक अरूप चटर्जी लगे हुए हैं.
जिला परिषद से जुड़े आंकड़े
राज्य में जिला परिषद सदस्य की संख्या : 545
अनुसूचित जाति : कुल: 66, महिला-32, अन्य-34
अनुसूचित जनजाति : कुल 179- महिला-95, अन्य 84
पिछड़ा वर्ग : कुल 93- महिला-47, अन्य- 46
अन्य : कुल 207- महिला-107, अन्य-100
इन विभागों ने दिया है अधिकार
कृषि, प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, पशुपालन एवं मत्यस्य, पेयजल स्वच्छता, जल संसाधन, उद्योग विभाग, खाद्य व आपूर्ति़ इन विभागों ने कई अधिकार पंचायतों को दिये है़ं
कुछ प्रमुख अधिकार
– विकास और कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, अनुश्रवण और निगरानी
– प्रखंड स्तरीय या समकक्ष पदों के कर्मचारी-अधिकारियों के प्रशासनिक नियंत्रण और अवकाश
– पेयजल और स्वच्छता विभाग में 25 से 50 लाख की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति का अधिकार जिला परिषद को
– लघु सिंचाई की योजनाओं का चयन और निगरानी
– लघु सिंचाई योजना के रख-रखाव, मरम्मत के लिए प्रति योजना 10 लाख तक कार्य
650 करोड़ जायेंगे पंचायतों को
14वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आधार पर पंचायतों को वर्ष 16-17 में 650 करोड़ भेजे जायेंगे़ यह राशि जनसंख्या के आधार पर पंचायतों में सीधे दिये जायेंगे़ मुखिया के माध्यम से विकास व जनोपयोगी कार्य पर यह राशि खर्च होगी़ वर्ष 15-16 में पंचायतों को 316 कराेड़ भेजे गये थे. हालांकि इस राशि के खर्च में जिला परिषद की कोई भूमिका नहीं है़
प्रमुख पद के लिए वोट देने की धमकी
रांची : गढ़वा के मझिआंव से छह पंचायत समिति के सदस्य बुधवार को राजस्व व भूमि सुधार मंत्री अमर बाउरी के जनता दरबार में पहुंचे. पंचायत समिति के सदस्य अभिमन्यु कुमार सिंह, विनोद यादव, अनिल बैठै, राजेंद्र राम सहित अन्य ने मंत्री को बताया कि उन्हें प्रमुख पद के लिए अनुज कुमार सिंह उर्फ बबन सिंह लगातार धमकी दे रहे हैं. नरसंहार की धमकी दी जा रही है. मंत्री ने गढ़वा एसपी से बात की और सुरक्षा देने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement