Advertisement
टंडवा में बगैर लेवी कोई काम नहीं चलता
रेड्डी कंपनी के एमडी रघुराम रेड्डी ने कहा रांची : चतरा के टंडवा स्थित आम्रपाली कोल परियोजना में काम कर रही रेड्डी कंपनी के एमडी रघुराम रेड्डी ने कहा है कि टंडवा में बगैर लेवी दिये काेई काम नहीं चलता है. उसने ऑन कैमरा स्वीकार किया कि जब भी किसी तरह की परेशानी होती है, […]
रेड्डी कंपनी के एमडी रघुराम रेड्डी ने कहा
रांची : चतरा के टंडवा स्थित आम्रपाली कोल परियोजना में काम कर रही रेड्डी कंपनी के एमडी रघुराम रेड्डी ने कहा है कि टंडवा में बगैर लेवी दिये काेई काम नहीं चलता है. उसने ऑन कैमरा स्वीकार किया कि जब भी किसी तरह की परेशानी होती है, वह अंदर (जंगल) में जाकर बताता है, तब अंदर के लोग समस्या का समाधान करते हैं. पिछले दिनों चतरा के एसपी सुरेंद्र झा ने पुलिस मुख्यालय को भेजी गयी रिपोर्ट में कहा है कि रघुराम रेड्डी का संबंध टीपीसी के उग्रवादियों से है. टीपीसी के ब्रजेश गंझू से उसकी लगातार बात होती है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टीपीसी उग्रवादियों द्वारा लेवी वसूली के साक्ष्य नहीं मिले हैं. अब खुद रघुराम रेड्डी ने कैमरा के सामने स्वीकार किया है कि लेवी और कांटेक्ट रखे बगैर कोई यहां काम नहीं कर सकता.
रघुराम रेड्डी ने कहा : 21 दिसंबर से तीन जनवरी तक काम रुका रहा, फिर मुझे काम करने का आदेश आया. देखिए ,जो भी ठेकेदार हैं, हर काम में बगैर लेवी से, बगैर कांटेक्ट का कोई काम चल रहा है.
प्रकाश बाबू हो या कोई भी, बगैर उनसे मिले, बात किये, काम नहीं चलता. उन लाेगाें ने हमको कभी भी तंग नहीं किया. कभी भी हमसे पैसा नहीं मांगा. हमको नक्सलवाला, माओवादी वाला कोई तंग नहीं करता. लेवी नहीं मांगता, लेकिन हर चीज के लिए उन्हीं के आदेश से काम चलता है. क्योंकि कारण जो है. गांववाले हर चीज में पैसा मांगते हैं. अंदर जाकर कहता हूं कि ऐसा-ऐसा डिमांड करता है, क्या करना है? वो समय पर आकर शांत करता है. एसपी साहेब से एक दिन पूछा.. सर, मीडिया में खबर आ रही है.
क्या करना. हमें जाकर उन लोगों से मिलना क्या? कुछ देना क्या? एसपी साहेब ने कहा, ना रेड्डी. यू डांट गाे देयर. जिसको जो भी लिखना.. सही है, सही है. गलती है, तो जाने का जरूरी क्या है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement