25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ आगे निकलने की होड़ भले ही ट्रैफिक नियम टूटे !

जाम लगने की वजह सिर्फ ट्रैफिक पुलिस नहीं, हम में भी है ट्रैफिक सेंस की कम रांची : शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं हो रहा और इसके सबसे बड़े दोषी हम हैं. भले ही हम शहर में लगनेवाले जाम के लिए ट्रैफिक पुलिस को कोसें, लेकिन खुद ट्रैफिक नियमों का कितना पालन करते […]

जाम लगने की वजह सिर्फ ट्रैफिक पुलिस नहीं, हम में भी है ट्रैफिक सेंस की कम
रांची : शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं हो रहा और इसके सबसे बड़े दोषी हम हैं. भले ही हम शहर में लगनेवाले जाम के लिए ट्रैफिक पुलिस को कोसें, लेकिन खुद ट्रैफिक नियमों का कितना पालन करते हैं, इसे चौक-चौराहों पर आसानी से देखा जा सकता है. आज हर कोई हड़बड़ी में है, सभी को अपनी मंजिल पर पहुंचने की जल्दी है.
इसी होड़ में हम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए आगे निकलने की कोशिश करते हैं. इसके लिए आड़े-तिरछे सड़कों पर गाड़ी दौड़ाते हैं और जाम का कारण बनते हैं. हमने बुधवार को शहर में ट्रैफिक समस्या के कारणाें को जानने-समझने की कोशिश की कि आखिर किन कारणों से जाम की समस्या उत्पन्न होती है़
अलबर्ट एक्का चौक की ओर से ऑटो नंबर जेएच 01 डी- 2858 का चालक यात्रियों को लेकर लालपुर चौक पहुंचा. चौक पर सिग्नल रेड होने के कारण उसे ऑटो रोकना पड़ा, लेकिन उसने बायीं लेन को जाम कर दिया. इस कारण लालपुर चौक से जानेवाले दूसरे वाहन चालकों को ऑटो के पीछे बेवजह रुकना पड़ा.सिग्नल ग्रीन होने पर वह जब लालपुर चौक पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तब ऑटो चालक ने यात्रियों को बैठाने के लिए पेट्रोल पंप के पास ऑटो रोक दिया. इस वजह से कचहरी चौक से कोकर आनेवाले दूसरे वाहन चालकों को परेशानी होने लगी. ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि ऑटो चालक ने चौक से 50 मीटर की दूरी पर अपना ऑटो नहीं लगाया.
खुद ट्रैफिक नियम तोड़ कर कार निकाली दूसरों को भी बेवजह जाम में फंसाया
दिन के करीब 12: 10 बजे कार (नंबर जेएच 01 एबी-6022) के चालक ने लालपुर पेट्रोल पंप से निकल कर सीधे चौक से अपनी कार को पार कर दिया. उसने न ही ट्रैफिक सिग्नल देखा और न ही चौक पर मुड़ने के नियम को फॉलो किया.
ऐसा कुछ अन्य कार और ऑटो चालकों ने भी किया. लिहाजा कुछ देर के लिए लोगों को बेवजह जाम में फंसना पड़ा. 12: 20 बजे एक सिटी बस चालक बीच चौक पर ही बस खड़ा कर यात्रियों को उतारने लगा. जब ट्रैफिक पुलिस वाले ने उसे झिड़की दी, तब उसने बस को वहां से आगे बढ़ाया.
चाैक पर ही अॉटाे स्टैंड
चौक के चारों तरफ जाम की स्थिति थी. लोग आगे बढ़ने की होड़ में जैसे-तैसे अपनी गाड़ी सड़कों पर आगे सरका रहे थे. रही-सही कसर ऑटोवाले पूरी कर रहे थे. नियमत: उन्हें चौक से 50 मीटर की दूरी पर ऑटो लगाना है, लेकिन वे चौक के पास ही पैसेंजर को बिठाने-उतारने का काम करते रहे.
लिहाजा सड़क पर जाम लगती रही. वहीं लोगों में ट्रैफिक सेंस की भी कमी देखी गयी. लोग लाल-हरी बत्ती का शायद मतलब भी नहीं समझते. लाल बत्ती जलने पर आगे की गाड़ी के रुकते ही पीछे चल रहा वाहन चालक बायीं ओर जाकर बायीं लेन को जाम कर देता है. इस कारण वे लोग आगे नहीं बढ़ पाते, जिन्हें चौक की बायीं तरफ जाना है. बांये जाने वाले लोग आगे वाले की गलती का खामियाजा भुगतते हैं और जाम में फंसे रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें