Advertisement
क्रेन से वाहन जब्त, मुर्गा लेकर भागे दुकानदार
कचहरी से सुजाता चौक तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान रांची : कचहरी से सुजाता चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया़ बुधवार दिन के 11़ 30 बजे से शुरू हुआ अभियान शाम तक चलता रहा़ कई ग्रुप बना कर अभियान चलाया गया़ एक ग्रुप कचहरी चौक से मेन रोड, दूसरा ग्रुप मेन रोड से सुजाता […]
कचहरी से सुजाता चौक तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
रांची : कचहरी से सुजाता चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया़ बुधवार दिन के 11़ 30 बजे से शुरू हुआ अभियान शाम तक चलता रहा़ कई ग्रुप बना कर अभियान चलाया गया़ एक ग्रुप कचहरी चौक से मेन रोड, दूसरा ग्रुप मेन रोड से सुजाता चौक व तीसरा ग्रुप सुजाता चौक से अागे अतिक्रमण हटा रहा था.
इस दौरान नो पार्किंग में लगे वाहनों को जब्त कर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा था़ अभियान के दौरान नो पार्किंग में लगे चार पहिया वाहन को क्रेन से तथा दो पहिया वाहनों को जब्त कर ट्रैक्टर से लाद कर ट्रैफिक थाना भेजा जा रहा था़
अभियान के क्रम में डेली मार्केट के पास रोड के किनारे लगी मुर्गा व सब्जी दुकानाें काे हटाया गया. ट्रैफिक पुलिस को देखते ही दुकान वाले मुर्गा की टोकरी लेकर भागने लगे, जबकि सब्जी वाले जल्दी-जल्दी सब्जी हटाने लगे़
हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने शालीनता बरतते हुए उन्हें दुकान हटाने की चेतावनी दी और अगले दिन से रोड पर दुकान लगाने पर सामान जब्त कर लेने की बात कही. गौरतलब है कि मंगलवार को अभियान शुरू किया गया था तथा चर्च रोड के बर्तन दुकानदार को चेतावनी दी गयी थी कि रोड में अगर दुकान का सामान पाया गया, तो उसे जब्त कर लिया जायेगा.
इस चेतावनी का असर बुधवार को दिखा. सभी दुकानदार रोड पर वाइट लाइन के अंदर दुकान का सामान रखे हुए थे़ इस कारण चर्च रोड में जाम नहीं लगा. अभियान का नेतृत्व डीएसपी दिलीप खलखो कर रहे थे़ अभियान में लालपुर व चुटिया ट्रैफिक थाना प्रभारी, सार्जेंट, अफसर व पुलिसकर्मी लगे हुए थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement