Advertisement
जरूरतमंदों के बीच 250 कंबल का वितरण
रांची : बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रभात खबर और वनवासी कल्याण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को रातू ब्लॉक के सुंडिल और सोसो गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान वृद्धों और जरूरतमंदों के बीच 250 कंबल बांटे गये. कार्यक्रम स्थल पर आये लोगों ने इस दौरान कहा कि […]
रांची : बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रभात खबर और वनवासी कल्याण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को रातू ब्लॉक के सुंडिल और सोसो गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान वृद्धों और जरूरतमंदों के बीच 250 कंबल बांटे गये. कार्यक्रम स्थल पर आये लोगों ने इस दौरान कहा कि इस वर्ष ठंड में किसी प्रकार की सहायता सरकार से उन्हें नहीं मिली है. ऐसे में अब कंबल मिलने से वे काफी राहत महसूस कर रहे हैं. शिविर के आयोजन में संतोष अग्रवाल और वनवासी कल्याण आश्रम के तुलसी महतो का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
बिस्किट पाकर खुश हुए बच्चे
कार्यक्रम में जहां एक और बड़ों के बीच कंबल का वितरण किया गया. वहीं छोटे-छोटे बच्चों के बीच 100 पैकेट से अधिक बिस्किट व टॉफियां भी बांटी गयी. बच्चों ने यहां कतार लगा कर बिस्कुट प्राप्त किया. बच्चे बिस्किट पाकर काफी खुश थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement