24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजभाषा के प्रयोग पर हो रहा अच्छा काम : पार्थदेब

रांची : बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति रांची (नराकास) की छमाही बैठक बुधवार को होटल ली लैक में हुई. यह बैठक इलाहाबाद बैंक के तत्वावधान में हुई. इसका उद्घाटन गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग कोलकाता के उप निदेशक अजय मल्लिक व नराकास के अध्यक्ष सह क्षेत्र महाप्रबंधक पार्थदेव दत्त ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर […]

रांची : बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति रांची (नराकास) की छमाही बैठक बुधवार को होटल ली लैक में हुई. यह बैठक इलाहाबाद बैंक के तत्वावधान में हुई. इसका उद्घाटन गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग कोलकाता के उप निदेशक अजय मल्लिक व नराकास के अध्यक्ष सह क्षेत्र महाप्रबंधक पार्थदेव दत्त ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर श्री दत्त ने कहा कि बैंक नराकास रांची के सभी सदस्य बैंकों द्वारा राजभाषा के प्रयोग की दिशा में अच्छा कार्य कर रहा है.
आज नराकास की स्थिति देश स्तर पर अच्छी है. इस दौरान पत्रिका स्पंदन का विमोचन भी किया गया. श्री दत्त ने बताया कि पत्रिका में लगभग सभी बैंकों को प्रमुखता दी गयी है. वहीं इलाहाबाद बैंक के उप महाप्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बैंक नराकास की आयु अभी कम है, लेकिन परिपक्वता के मामले में किसी से कम नहीं है. भारत सरकार के राजभाषा मानकों का ध्यान समिति द्वारा रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि नराकास की कार्यप्रणाली में रांची स्थित समस्त बैंकों की सक्रिय भागीदारी से यह अपेक्षा बनी है कि इस वर्ष गृह मंत्रालय के पुरस्कार के मजबूत दावेदारों में हमारा भी स्थान महत्वपूर्ण होगा.
बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक पैट्रिक बारला व बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक मृत्युंजय गुप्ता ने भी अपने विचार रखे. बैठक में नराकास के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें