24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी को करें गिरफ्तार : पौलुस सुरीन

रांची : तोरपा विधायक पौलुस सुरीन ने खूंटी के पूर्व उप-विकास आयुक्त (डीडीसी) देवेंद्र भूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए डीजीपी डीके पांडेय को पत्र लिखा है़ पत्र की कॉपी मुख्यमंत्री व गृह सचिव को भी भेजी है़ श्री सोरेन का कहना है कि डीडीसी पर खूंटी थाने में कांड संख्या-121/15 दर्ज है़ पहले कोर्ट […]

रांची : तोरपा विधायक पौलुस सुरीन ने खूंटी के पूर्व उप-विकास आयुक्त (डीडीसी) देवेंद्र भूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए डीजीपी डीके पांडेय को पत्र लिखा है़ पत्र की कॉपी मुख्यमंत्री व गृह सचिव को भी भेजी है़ श्री सोरेन का कहना है कि डीडीसी पर खूंटी थाने में कांड संख्या-121/15 दर्ज है़ पहले कोर्ट ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया था़
बाद में डीडीसी ने 29 अक्तूबर 15 को उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी, लेकिन अदालत ने उसे खारिज कर दिया़ अब उन पर कार्रवाई नहीं करने का आदेश स्वत: खारिज हो जाता है़ उच्च न्यायालय ने याचिका खारिज कर दी है, लेकिन वह जिला प्रशासन को भ्रमित कर शिकायतकर्ता व गवाहों को परेशान व केस सुलह कराने की चेतवानी दे रहे है़
श्री सोरेन का कहना है कि मामला मेरे विधानसभा क्षेत्र की आदिवासी गरीब औरत, उसकी पुत्री व अन्य गवाहों की सुरक्षा का है, इसलिए डीडीसी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें